छत्तीसगढ़ में नर्स से गैंगरेप, स्वास्थ्य केंद्र में हाथ-पैर बांधकर की दरिंदगी, रेप का वीडियो बनाया

MediaIndiaLive

Nurse Tied, Brutally Gang-Raped In Chattisgarh, Three Suspects Including One Minor Nabbed

MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA's son accused
MP | Minor girl kidnapped and gang-raped, BJP MLA’s son accused

छत्तीसगढ़ में एक नर्स के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई. हैवानों ने पीड़िता के हाथ-पैर बांधकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Nurse Tied, Brutally Gang-Raped In Chattisgarh, Three Suspects Including One Minor Nabbed

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले से गैंगरेप (Gang Rape) की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर एक नर्स के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया. आरोपियों ने इस दौरान अपने मोबाइल में वीडियो भी बनाया और पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे. पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वारदात झगराखांड थाना क्षेत्र के चिरमिरी इलाके की है. यहां हैवानों ने स्वास्थ्य केंद्र के अंदर नर्स के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस अधिकारी दीपेश सैनी ने बताया कि पीड़िता यहां के उप स्वास्थ्य केंद्र में नर्स है. उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में माध्यमिक स्कूल, आंगनबाड़ी और ग्राम पंचायत भी है. 21 अक्टूबर को नर्स स्वास्थ्य केंद्र में अकेली थी, क्योंकि दिवाली की वजह से स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी थी. इसी दौरान दोपहर 3 बजे पांच लोग स्वास्थ्य केंद्र में अंदर घुस आए. नर्स ने जब उनको रोका तो उन्होंने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं दरिंदों ने नर्स के हाथ-पैर बांध दिए और फिर गैंगरेप किया.

रेप के दौरान पीड़िता का बनाया वीडियो

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रेप करते समय पीड़िता का वीडियो भी बनाया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे. शाम के 5 बजे पीड़िता के हाथ-पैर खोले और मौके से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता जैसे-तैसे स्कूटी से घर पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई. यह सुनवकर परिवार वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र के बस्ती में ट्रक-कार की टक्कर से 5 की मौत, लखनऊ से संत कबीरनगर जा रही थी कार

5 on way to home for Diwali killed in car crash in Uttar Pradesh's Basti
5 on way to home for Diwali killed in car crash in Uttar Pradesh's Basti

You May Like

error: Content is protected !!