मप्र: भिंड में रेत माफिया पर रिपोर्टिंग करने पर पत्रकारों से थाने में SP के सामने मारपीट, NHRC ने MP के डीजीपी को नोटिस जारी किया

admin
NHRC notice to MP’s DGP over ‘assault’ of journalists by police personnel in Bhind
NHRC notice to MP’s DGP over ‘assault’ of journalists by police personnel in Bhind

दोनों पत्रकारों का आरोप है कि अवैध रेत खनन पर रिपोर्टिंग करने के कारण भिंड के एक थाने में एसपी की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई। एनएचआरसी ने कहा कि अगर प्रेस विज्ञप्ति की विषय-वस्तु सही है, तो यह पीड़ित पत्रकारों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।

NHRC notice to MP’s DGP over ‘assault’ of journalists by police personnel in Bhind

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुरुवार को कहा कि उसने मध्य प्रदेश के एक थाने में दो पत्रकारों के साथ कथित मारपीट की खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी किया है। आयोग के मुताबिक, उसने डीजीपी को घटना के सिलसिले में दो हफ्ते में एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, “आयोग ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति का स्वतः संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले में जिला पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने दो पत्रकारों के साथ कथित तौर पर मारपीट की।”

कथित घटना एक मई की बताई जा रही है। दोनों पत्रकारों का आरोप है कि अवैध रेत खनन पर रिपोर्टिंग करने के कारण भिंड के एक थाने में एसपी की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई। एनएचआरसी ने कहा कि अगर प्रेस विज्ञप्ति की विषय-वस्तु सही है, तो यह पीड़ित पत्रकारों के मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।

आयोग ने बताया कि उसने मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी को नोटिस जारी कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। गत 25 मई को जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों पत्रकारों को कथित तौर पर एक वीडियो बयान रिकॉर्ड करने के लिए भी मजबूर किया गया, जिसमें कहा गया कि सभी मामले सुलझा लिए गए हैं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: दोस्‍त की गर्लफ्रेंड के चक्‍कर हुई थी BJP नेता रोहित नेगी की हत्या, उत्तराखंड पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड के देहरादून में बीते मंगलवार को भाजपा नेता रोहित नेगी की हत्या करने वाले वॉन्टेड बदमाश और उसके एक अन्य साथी उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार BJP youth functionary murder: 2 accused injured in Uttarakhand shoot-out देहरादून के मांडूवाला में भाजपा नेता रोहित नेगी की हत्या […]
BJP youth functionary murder: 2 accused injured in Uttarakhand shoot-out

You May Like

error: Content is protected !!