दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
Newborn trafficking racket busted: Cops nab 8 from Delhi, Punjab
दिल्ली पुलिस ने राजधानी में चल रहे नवजात बच्चों की तस्करी मामले में बड़ा खुलासा किया है। पूरा मामला जानकर आपके भी दंग रह जाएंगे। दिल्ली में किस कदर नवजात बच्चों की तस्करी का कारोबार फल-फूल रहा है। इसका अंदाजा पुलिस द्वारा किए गए ताजा खुलासे से आप लगा सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों से सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। यह लोग एक नवजात बच्चे को 20 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये में बेचने का गोरख धंधा करते थे। यह सभी बड़े स्तर पर मानव तस्करी का रैकट चला रहे थे। पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है।