तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो वायरल, साथ दिखे…

MediaIndiaLive 1

New CCTV visuals: Jailed AAP Minister Satyendar Jain’s ‘meeting’ with Tihar Jail superintendent

देखें_वीडियो इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन के आने से पहले कुछ लोग जैन से बातचीत कर रहे थे। जैसे ही जेल सुपरिटेंडेंट पहुंचते हैं, सब खड़े हो जाते हैं और कुछ ही समय बाद वहां से निकल भी जाते हैं।

#WATCH_VIDEO | New CCTV visuals: Jailed AAP Minister Satyendar Jain’s ‘meeting’ with Tihar Jail superintendent

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। तिहाड़ जेल से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन और निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों अजीत कुमार पर ईडी ने आरोप लगाया था कि वह जेल में सत्येंद्र जैन को सुविधाएं देते हैं, इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया गया था।

New CCTV visuals: Jailed AAP Minister Satyendar Jain’s ‘meeting’ with Tihar Jail superintendent

इस वीडियो में नजर आ रहा है कि सत्येंद्र जैन के आने से पहले कुछ लोग जैन से बातचीत कर रहे थे। जैसे ही जेल सुपरिटेंडेंट पहुंचते हैं, सब खड़े हो जाते हैं और कुछ ही समय बाद वहां से निकल भी जाते हैं।

इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह उचित आहार लेते हुए दिख रहे हैं। तिहाड़ जेल सूत्र के अनुसार, जेल में रहने के दौरान उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है। उनके सामने जिस तरह के पैकेट में खाना रखा गया था, उसे देखने से ऐसा लग रहा था कि यह खाना बाहर से मंगाया गया होगा। हालांकि इसकी हम पुष्टि नहीं कर सकते हैं।

इससे कुछ दिन पहले तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन की मालिश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, इस वीडियो में सत्येंद्र जैन मसाज कराते दिख रहे थे। वीडियो में एक शख्स सत्येंद्र जैन की मालिश कर रहा था। जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सत्येंद्र को जेल में खास ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। ये वीडियो 13 सितंबर, 2022 का बताया जा रहा है। यह वीडियो 6 मिनट का है और तिहाड़ जेल के सेल-4 ब्लॉक A की सीसीटीवी फुटेज है।

One thought on “तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येन्द्र जैन का एक और वीडियो वायरल, साथ दिखे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात चुनाव के प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं मोदी- कांग्रेस, EC से की शिकायत

Cong complains to EC against Modi over 'misuse' of children in Gujarat poll campaign
Cong complains to EC against Modi over 'misuse' of children in Gujarat poll campaign

You May Like

error: Content is protected !!