एनसीबी ने भारती, उसके पति हर्ष के खिलाफ 2020 के ड्रग मामले में चार्जशीट दायर की – होने वाला बच्चा भी झेल चुका गिरफ्तारी

MediaIndiaLive

NCB files chargesheet against Bharti Singh, her husband Haarsh Limbachiyaa in 2020 drug case

NCB files chargesheet against Bharti Singh, her husband Haarsh Limbachiyaa in 2020 drug case
NCB files chargesheet against Bharti Singh, her husband Haarsh Limbachiyaa in 2020 drug case

एनसीबी ने भारती सिंह, उसके पति हर्ष लिंबाचिया के खिलाफ 2020 के ड्रग मामले में चार्जशीट दायर की – होने वाला बच्चा भी झेल चुका गिरफ्तारी

NCB files chargesheet against Bharti Singh, her husband Haarsh Limbachiyaa in 2020 drug case

मुंबई: कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) के खिलाफ एनसीबी ने चार्जशीट दायर की है. यह चार्जशीट ड्रग मामले में की गई है. दोनों के खिलाफ कोर्ट में 200 पेज की चार्जशीट दायर की गई है. साल 2020 में दोनों को एनसीबी (NCB) ने गिरफ्तार किया था. हालांकि दोनों जमानत पर बाहर हैं.

बता दें की जून 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल के मामले सामने आए थे. एनसीबी ने जब जांच शुरू की, तो कई बड़े सेलेब्स इसके घेरे में आए. एनसीबी ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान समेत कई बड़े सेलेब्स से ड्रग्स मामले में पूछताछ की थी. इसी क्रम में एनसीबी ने नवंबर 2020 में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के ऑफिस और घर में छापेमारी की थी.

इस दौरान उनके घर से मारिजुआना बरामद किया गया था. इसके बाद एनसीबी ने कपल को गिरफ्तार कर लिया था. एनसीबी ने हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह को कोर्ट में पेश किया था और इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. इस बीच कपल को 15 हजार रुपए कि सिक्योरिटी मनी जमान करवाने के बाद जमानत मिल गई थी. तबसे दोनों बाहर हैं. हालांकि एनसीबी ने कोर्ट में दावा किया था कि अभियोजन पक्ष को सुने बिना ही जमानत दे दी गई.

गिरफ्तारी के वक्त प्रेग्नेंट थीं भारती

बता दें कि जब भारती सिंह को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त वह प्रेग्नेंट थीं. इस अप्रैल में उन्होंने बेटे लक्ष्य को जन्म दिया, जिसे वह प्यार से गोला कहकर पुकारती हैं. जमानत पर आने के बाद और प्रेग्नेंसी के दौरान भी टीवी शो को होस्ट करते हुए नजर आई थीं. उनका प्रेग्नेंसी में काम करने को लेकर कहना था कि वह खुद बिजी रखना चाहती हैं और किसी तरह के तनाव में नहीं रहना चाहती.

पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं भारती-हर्ष

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंटहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. उन्होंने बेटे के साथ पहला गणपति उत्सव और फिर दिवाली भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. हर्ष और भारती दोनों टीवी शो को होस्ट करने में बिजी हैं. साथ ही बेटे का भी काफी अच्छे से ध्यान रख रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हैवानियत | इंदौर में मोबाइल चोरी के शक में दो नाबालिगों को ट्रक से घसीटा

2 Teens Accused Of Theft Tied To Truck, Dragged On Road In Madhya Pradesh mediaindia.live for latest news and views
2 Teens Accused Of Theft Tied To Truck, Dragged On Road In Madhya Pradesh

You May Like

error: Content is protected !!