नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी और गौरक्षक सिंगला ने की आत्महत्या, आखिरी वीडियो में बजरंग दल पर लगाए गंभीर आरोप

admin
Nasir-Junaid murder accused commits suicide, blames Bajrang Dal members in video before death
Nasir-Junaid murder accused commits suicide, blames Bajrang Dal members in video before death

सिंगला ने अपनी पत्नी को भेजे गए वीडियो में कहा कि बजरंग दल के हरियाणा इकाई के संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक उसे धमका रहे थे और उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

Nasir-Junaid murder accused commits suicide, blames Bajrang Dal members in video before death

राजस्थान के बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के एक आरोपी और कथित गौरक्षक लोकेश सिंगला ने पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। सिंगला ने अपनी जान लेने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बजरंग दल के सदस्यों द्वारा लगातार उत्पीड़न का आरोप लगाया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खुदकुशी से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो

सिंगला ने अपनी पत्नी को भेजे गए वीडियो में कहा कि बजरंग दल के हरियाणा इकाई के संयोजक भारत भूषण, हरकेश यादव और अनिल कौशिक उसे धमका रहे थे और उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहे थे। वीडियो में सिंगला ने पुलिस से इन तीनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सिंगला की पत्नी ने पुलिस में की शिकायत

सिंगला की पत्नी दमयंती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने अपने पति के आरोपों का समर्थन किया। दमयंती ने बताया कि सिंगला, जो नूंह जिले में एक सामाजिक कार्यकर्ता था, को पिछले कुछ समय से ये तीनों लोग परेशान कर रहे थे, उसका पीछा कर रहे थे और उसके घर आकर भी धमकी दे चुके थे। दमयंती के अनुसार, उसके पति इन धमकियों से काफी डर गए थे और अंदर से टूट चुके थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

दमयंती की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने फरीदाबाद के उपाधीक्षक राजेश चेची के अनुसार, तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला (FIR) दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी था सिंगला

लोकेश सिंगला, 16 फरवरी 2023 को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक जीप से मिले नासिर और जुनैद के जले हुए शवों से संबंधित मामले में आरोपी था। आरोप है कि कुछ गोरक्षकों ने नासिर और जुनैद का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद नासिर-जुनैद के शव जीप में जले हुए मिले थे। इस मामले में सिंगला की संलिप्तता जांच का विषय रही है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की तीन गोलियां मारकर हत्या, पिता पर आरोप, गिरफ्तार

गुरुग्राम के सेक्टर 57 में टेनिस खिलाड़ी राधिका की तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। संदीप कुमार, पीआरओ गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि पिता पर हत्या का आरोप है और गोलियां उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चलाई गईं। गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामला […]
Haryana | Tennis player Radhika was shot dead with three bullets in Sector 57, Gurugram. father has been accused, arrested

You May Like

error: Content is protected !!