#हैवानियत महाराष्ट्र के जालना में चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर एक शादीशुदा महिला से सामूहिक बलात्कार किया गया. वीडियो और तस्वीरों से ब्लैकमेल किया गया. पति ने जब देखा तो सदमे से उनकी मौत हो गई.
My heart trembled at the brutality! Woman gang-raped by mixing medicine in tea, husband dies after seeing video-pictures
महाराष्ट्र के जालना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक शादीशुदा महिला के साथ पहले चाय में बेहोशी की दवा मिलाकर सामूहिक बलात्कार किया गया. ऐसा किए जाते वक्त कुछ तस्वीरें खींच ली गईं और वीडियो शूट कर लिया गया. इनके जरिए एक साल तक पीड़िता को ब्लैकमेल किया जाता रहा. आखिर में ये वीडियो और तस्वीरें महिला के पति को भेज दी गईं. आपत्तिजनक हालत में अपनी पत्नी को देखकर सदमे से पति की मौत हो गई. इस खबर की जानकारी देते हुए बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.
चित्रा वाघ ने अपने मराठी में जारी किए गए वीडियो संदेश में घटना पर अफसोस जताते हुए कहा है कि राज्य की महिलाएं बिना घबराए ऐसे मामलों में पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवाएं. पुलिस उनके साथ खड़ी है. सरकार उनके साथ खड़ी है. डरने की जरूरत नहीं है. अगर संबंधित पीड़िता ने ऐसा किया होता तो शायद आज यह अनहोनी टल जाती और उनके पति की मौत नहीं होती. चित्रा वाघ का मराठी में किए गए ट्वीट का हिंदी अनुवाद नीचे दिया गया है.
‘डर को दिल से हटा दें, अत्याचार हुआ हो तो पुलिस को सच बता दें’
चित्रा वाघ ने कहा, ‘ जो हुआ वो दिल दहला देने वाला है. लेकिन इस हादसे से कई सवाल भी खड़े होते हैं. साल भर पहले इस महिला के साथ जो हुआ, अगर तभी उन्होंने तत्काल पुलिस स्टेशन में जाकर केस दर्ज करवाया होता तो आज यह अनर्थ नहीं होता. मुझे महाराष्ट्र की अपनी सभी सहेलियों, बहू-बेटियों से यही कहना है कि अगर आपके साथ कहीं अत्याचार या शोषण होता है तो सहन ना करें. आगे आएं और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएं. सरकार आपके साथ है, पुलिस आपके साथ है. डरने की जरूरत नहीं है.’
चित्रा वाघ ने दी नसीहत, कहा- सतर्क रहने की जरूरत
आगे चित्रा वाघ ने अपने वीडियो संदेश में कहा, ‘जालना के पुलिस अधीक्षक इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं. आगे की कार्रवाई शुरू है. फिलहाल अभी इतनी ही अपडेट्स है.आगे इस बारे में अपडेट्स आएंगे, लेकिन ऐसी घटनाएं आगे ना हों, इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है.’