सोशल मीडिया के X हैंडल पर #MiraRoad टॉप पर ट्रेंड कर रहा है, इस कीवर्ड के साथ अब तक लाखों पोस्ट किए जा चुके हैं।
Mumbai’s #MiraRoad Trending on X over chanting Ram slogans
आज के डिजिटल जमाने में किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करना काफी आसान हो गया है। इसमें कोई शक नहीं कि कई बार देश में क्या हो रहा है इसकी जानकारी हमें सोशल मीडिया के जरिए मिलती है। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर बड़े मुद्दों के कीवर्ड टॉप पर ट्रेंड करते हैं। ऐसा ही एक कीवर्ड #मीरारोड और #MiraRoad X के टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। यह कीवर्ड मुंबई के मीरा रोड पर दो दिन पहले हुए हिस्से की झड़प के अपडेट को लेकर X पर ट्रेंड हो रहा है।
क्या है मीरा रोड का मामला?
बता दें कि, आरोप है की राम मंदिर के उद्घाटन के एक दिन पहले (21 जनवरी) मुंबई के मीरा रोड इलाके में देर रात को कुछ लोगों ने दुकानों में तोड़फोड़ और हंगामा किया था। मीरा रोड पर कुछ लोगों ने रास्ते में जा रही राम नाम के झंडे लगी हुई गाड़ियों पर पत्थरबाजी की। इसके का हवाला देते हुए हिंदू चरमपंथियों ने तोड़फोड़ और हंगामा कर दिया। इस घटना के कई वीडियो में सामने आए थे। अब यह मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसको लेकर कुछ नए अपडेट सामने आए हैं, जिसकी वजह से X के टॉप पर #MiraRoad ट्रेंड कर रहा है।
क्या है नया अपडेट?
#Mira Road के साथ X पर अब तक लाखों पोस्ट किए जा चुके हैं। इन पोस्ट में Mira Road की घटना को लेकर नए अपडेट सामने आ रहे हैं। ज्यादातर पोस्ट में वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियो में भगवा रंग के झंडे लिए हुए एक गैंग मीरा रोड के इलाकों में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन वीडियो को शेयर करते हुए लोग काफी कुछ कह रहे हैं।