मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत में चाकूबाजी में 3 लोगों की मौत

MediaIndiaLive 2

Mumbai | A total of 3 people have died in the stabbing incident that occurred at Parvati Mansion

Mumbai | A total of 3 people have died in the stabbing incident that occurred at Parvati Mansion
Mumbai | A total of 3 people have died in the stabbing incident that occurred at Parvati Mansion

दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक रिहाइशी इमारत में एक शख्स ने दो लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी और तीन लोगों को जख्मी कर दिया.

Mumbai | A total of 3 people have died in the stabbing incident that occurred at Parvati Mansion

A total of 5 people have died in the stabbing incident that occurred at Parvati Mansion today. The second floor of the building has been sealed. A team of forensics has been called to the incident site for investigation. Accused is being questioned by police at PS DB Marg:…

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक शख्स ने दिन दहाड़े दो लोगों की चाकू मार कर हत्या कर दी और 3 लोगों को जख्मी कर दिया. यह घटना दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड के पास एक रिहाइशी इमारत में हुई. अप्सरा सिनेमा हॉल के पास स्थित इस इमारत में एक 54 साल के शख्स ने शुक्रवार (24 मार्च) को अपने पड़ोसियों पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. यह घटना शाम के साढ़े तीन बजे पार्वती मेंशन नाम की बिल्डिंग में हुई.

इस हमले में जख्मी हुए लोगों को तुरंत पास के गिरगांव इलाके के अस्पताल में एडमिट करवाया गया. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों का उपचार शुरू है. मरने वालों का नाम जयेंद्र और नीला मिस्त्री है. डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है. आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच और पूछताछ शुरू है.

घर वाले छोड़ गए, शक था कि पड़ोसियों ने भड़काया

पुलिस अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक हमला करने वाले शख्स ने अपनी बिल्डिंग के 5 लोगों पर हमले किए. उसके परिवार वाले उसे छोड़ कर चले गए थे. वह इस बात से बेहद तनाव में था. उसे शक था कि परिवार वालों को पड़ोसियों ने भड़काया है. इसी गुस्से में वह चाकू लेकर निकल गया और पड़ोसियों पर ताबड़तोड़ हमले करने लगा. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

चेतन गाला, उम्र 54 साल, तारीख 24 मार्च 2023, वक्त दोपहर के 3.30 बजे


आरोपी का नाम चेतन गाला है. उसकी उम्र 54 साल है और वह मानसिक रूप से परेशान है. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पूछताछ और तहकीकात शुरू है. आरोपी ने जिन पांच लोगों पर हमले किए उन्हें गिरगांव के एच.एन.रिलायंस हॉस्पिटल और नायर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.लेकिन खून बहुत बह जाने की वजह से जयेंद्र और नीला मिस्त्री की मौत हो गई. बाकी तीन लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उनका इलाज शुरू है. मुंबई में इस तरह दिन दहाड़े हुई इस घटना से शहर में दहशत फैल गई है. आसपास के लोग सकते में हैं.

2 thoughts on “मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक इमारत में चाकूबाजी में 3 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केंद्र ने J&K के सरकारी कर्मचारियों को कहा- नहीं कर सकते सरकार के फैसलों की आलोचना

Center imposed ban on speaking of government employees of Jammu and Kashmir, said- cannot criticize the decisions of the government
Center imposed ban on speaking of government employees of Jammu and Kashmir, said- cannot criticize the decisions of the government

You May Like

error: Content is protected !!