तीसरी धमकी वाला मेल भी उसी एड्रेस से आया है, जिससे पिछले दो धमकी भरे ईमेल आए थे। तीसरी मेल में रकम डबल करते हुए 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
Mukesh Ambani receives death threat for third time, sender demands Rs 400 crore as ransom
भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी को जान से मारने की एक और धमकी मिली है। ये तीसरी धमकी है। इस धमकी में 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है। बता दें कि इससे पहले दो बार मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। पहली बार मुकेश अंबानी से 20 करोड़ रुपये और दूसरी बार 200 करोड़ रुपये की डिमांड की गई थी।
खबरों के मुताबिक, तीसरी धमकी वाला मेल भी उसी एड्रेस से आया है, जिससे पिछले दो धमकी भरे ईमेल आए थे। तीसरी मेल में रकम डबल करते हुए 400 करोड़ रुपये की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने पुलिस को चुनौती भी दी है। उसने कहा कि यह मैटर नहीं करता आपकी सिक्योरिटी कितनी सख्त है. पुलिस मुझे ट्रैक और गिरफ्तार नहीं कर सकती है। इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने अंबानी के साउथ मुंबई आवास की सिक्योरिटी बढ़ा दी है।