मध्य प्रदेश: बेटे ने मां को दिया ज़्यादा घी, भड़की पत्नी ने जहर पीकर दे दी जान

admin

MP | Woman Dies By Suicide After Fight With Mother-In-Law Over Ghee, India

MP | Woman Dies By Suicide After Fight With Mother-In-Law Over Ghee, India
MP | Woman Dies By Suicide After Fight With Mother-In-Law Over Ghee, India

.सोनम जादव की शादी साल 2018 में तनपाल जादव से हुई थी. दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं. शादी के शुरुआती सालों में सब ठीक था, लेकिन बाद में परिवार में मनमुटाव बढ़ गया.

MP | Woman Dies By Suicide After Fight With Mother-In-Law Over Ghee, India

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. इमलाडी गांव में रहने वाली 28 साल की सोनम जादव ने पारिवारिक विवाद के बाद जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में सदमा फैल गया है.

सोनम जादव की शादी साल 2018 में तनपाल जादव से हुई थी. दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं. शादी के शुरुआती सालों में सब ठीक था, लेकिन बाद में परिवार में मनमुटाव बढ़ गया. एक ही घर में रहते हुए भी सोनम ने अलग खाना बनाना शुरू कर दिया था. पति तनपाल कई बार परिवार को समझाकर झगड़े खत्म करने की कोशिश करते रहे, लेकिन विवाद सुलझ नहीं पाया.

मना करने पर बेटे ने मां को दिया घी

घटना वाले दिन सुबह तनपाल की मां ने बेटे से कहा कि वह सोनम से थोड़ा घी लेकर आए. शुरुआत में सोनम ने घी देने से मना कर दिया. बाद में पति के समझाने पर उन्होंने करीब 100 ग्राम घी दे दिया, लेकिन कुछ देर बाद तनपाल ने अपनी मां को थोड़ा और घी दे दिया. इसी बात पर सोनम और उनकी सास के बीच बहस शुरू हो गई. तनपाल ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ता चला गया.

नाराज होकर खाई जहरीली दवा

कहासुनी से गुस्से और दुख में, सोनम ने घर में रखी जहरीली दवा पी ली. कुछ ही देर में उनके मुंह से झाग निकलने लगा और वह बेहोश हो गईं. पति और पड़ोसी उन्हें पहले पचवाली के अस्पताल और फिर शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि रास्ते में ही उनकी मौत हो चुकी थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. सोनम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस तनपाल और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. एक मामूली घरेलू विवाद में एक युवा महिला की जान चली जाने से पूरे इलाके में दुख और हैरानी का माहौल है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: हरिद्वार में हाथियों के झुंड का उत्पात, फसलों को पहुंचाया नुकसान

Haridwar | A herd of elephants damaged the farmers' crops, India
Haridwar | A herd of elephants damaged the farmers' crops, India

You May Like

error: Content is protected !!