मप्र: मासूम को नींद में उठाकर ले गया, रेप कर बाउंड्री से फेंका

MediaIndiaLive

MP: The minor was taken away in his sleep, raped then thrown from the boundary after the brutality… this incident

A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 साल की बच्ची के साथ रेप, मासूम को नींद में उठाकर ले गया, रेप कर बाउंड्री से फेंका

MP: The minor was taken away in his sleep, raped then thrown from the boundary after the brutality… this incident of rape will shake the soul

मध्य प्रदेश के इंदौर में 9 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई है. मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमितेश नगर का है. यहां घर के बाहर सो रही 9 साल की मासूम को आरोपी शुक्रवार देर रात उठाकर कर ले गया और उसके साथ रेप किया.

फिर बच्ची को आरोपी सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गया.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची एक बिल्डिंग के चौकीदार की बेटी है. वारदात के बाद बच्ची किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज करते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश की और शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की पहचान चंदन उर्फ चमन के रूप में हुई जो कि अहीरखेड़ी का रहने वाला है. वहीं, घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

बाउंड्री वॉल से बच्ची को फेंका

एसीपी निहित उपाध्याय ने बताया कि आरोपी चंदन ने बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल से बच्ची को दूसरी तरफ फेंका और उसे उठाकर ले गया. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. बाद में उसने बच्ची के साथ रेप किया और उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग गया. एसीपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला.

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरण की वारदात

कई थानों की पुलिस सहित ही क्राइम ब्रांच को भी आरोपी की धरपकड़ के लिए लगाया था. आसपास के इलाकों में सिविल ड्रेस में क्राइम ब्रांच के जवानों ने रेकी की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. घर के पास ही मासूम का अपहरण करते बदमाश की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपी की तलाश की तो द्वारिकापुरी इलाके के अहीरखेड़ी के रहने वाले चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

रेप केस में पहले भी काट चुका है चंदन

एसीपी ने आगे बताया कि आरोपी चंदन एक आदतन अपराधी है. वह पूर्व में भी एक मासूम से दुष्कर्म के आरोप में जेल में सजा काट चुका है. कुछ समय पहले ही वह जेल से छूटा था. फिलहाल उसके खिलाफ अपहरण, रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | सूर्यापेट जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली-ट्रक की टक्कर,5 की मौत, 10 घायल

Tractor trolley and truck collided in Suryapet district, 5 killed, 10 injured
Tractor trolley and truck collided in Suryapet district, 5 killed, 10 injured

You May Like

error: Content is protected !!