मध्य प्रदेश: भाजपा नेता की कार से 5 करोड़ की एमडी-ड्रग मिली, राहुल अंजना हुआ फरार, BJP का मंडल उपाध्यक्ष है

admin

MP | MD drugs worth ₹5 cr found in BJP leader Rahul anjana’s car

MP | MD drugs worth ₹5 cr found in BJP leader Rahul anjana's car
MP | MD drugs worth ₹5 cr found in BJP leader Rahul anjana’s car

इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कार चला रहा मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता राहुल अंजना मौके से फरार हो गया।

MP | MD drugs worth ₹5 cr found in BJP leader Rahul anjana’s car

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में पुलिस ने नशीले पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान बीजेपी नेता की कार से करोड़ों रुपये की कीमत का माल जब्त किया गया है। जब्त किए गए ड्रग्स की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई आगर-बड़ौद रोड पर की। जहां गणेश गौशाला के पास खड़ी आर्टिगा कार से ड्रग्स बरामद किए गए।

कार से क्या मिला ?

  • पुलिस ने तलाशी के दौरान कार से:
  • 9.250 किलो केटामाइन।
  • 6 ग्राम एमडी ड्रग्स।
  • 12.1 किलो अमोनियम क्लोराइड पाउडर।
  • 35 लीटर केमिकल बरामद किया।
  • पूरी खेप की कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने किसा को किया गिरफ्तार?

इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कार चला रहा मुख्य आरोपी और बीजेपी नेता राहुल अंजना मौके से फरार हो गया।

भाजपा नेता और ग्राम पंचायत सरपंच का नाम जुड़ा

पुलिस जांच में सामने आया है कि राहुल अंजना बीजेपी का मंडल उपाध्यक्ष है। इसके अलावा, उसकी पत्नी थड़ौदा ग्राम पंचायत की सरपंच है। बरामद कार से पुलिस को सरपंच की आधिकारिक मुहर भी मिली है।

पुलिस ने जब्त की कार, मुख्य आरोपी की तलाश

पुलिस ने बीजेपी नेता राहुल अंजना की अर्टिगा कार जब्त कर ली है। फिलहाल फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। इस मामले को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहां से आया और कहां सप्लाई किया जाना था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, मंदसौर में टला बड़ा हादसा

CM Mohan Yadav's hot air balloon caught fire in Mandsaur
CM Mohan Yadav's hot air balloon caught fire in Mandsaur

You May Like

error: Content is protected !!