रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गोवा आ रहे विमान को मिली धमकी, फ्लाइट उज्बेकिस्तान डायवर्ट

MediaIndiaLive

Moscow-Goa Flight Diverted To Uzbekistan Following Bomb Threat

Moscow-Goa Flight Diverted To Uzbekistan Following Bomb Threat
Moscow-Goa Flight Diverted To Uzbekistan Following Bomb Threat

रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया.

Moscow-Goa Flight Diverted To Uzbekistan Following Bomb Threat

रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा आ रहे एक विमान को बम की धमकी के बाद शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अजुर एअर द्वारा संचालित उड़ान संख्या एजेडवी2463 को तड़के सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था, लेकिन इसके भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही इसे उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, “डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक को देर रात 12.30 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसमें विमान में बम होने का जिक्र किया गया है. इसके बाद, विमान को उज्बेकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया.” उन्होंने बताया कि यह घटना मॉस्को से गोवा जा रही एक उड़ान को बम की धमकी के बाद गुजरात के जामनगर हवाईअड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारे जाने के लगभग दो सप्ताह बाद हुई है.

गोवा हवाई अड्डे के एक सूत्र ने बताया कि रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा के लिए आ रही अजूर एयर के एक चार्टर्ड विमान को बम की धमकी मिली थी. इसके बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है. फ्लाइट में दो बच्चे और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं. फिलहाल चार्टर्ड विमान अभी सुरक्षित है और उसके उज्बेकिस्तान में लैंड करवाकर मामले की जांच की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कर्नाटक: जेडीएस के सिंदगी विधानसभा उम्मीदवार शिवानंद पाटिल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

Karnataka: JDS' Sindagi Assembly candidate Sivananda Patil dies of heart attack
Karnataka: JDS' Sindagi Assembly candidate Sivananda Patil dies of heart attack

You May Like

error: Content is protected !!