हादसा | उप्र: शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 20 से ज्यादा की मौत, कई घायल

MediaIndiaLive

More than 20 died and several injured as tractor trolley falls from bridge in UP’s Shahjahanpur

More than 20 died and several injured as tractor trolley falls from bridge in UP's Shahjahanpur
More than 20 died and several injured as tractor trolley falls from bridge in UP’s Shahjahanpur

#हादसा | एसपी सिटी शाहजहांपुर सुधीर जायसवाल के मुताबिक 15 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, अस्पताल में अब तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है। बचाव कार्य जारी है।

More than 20 died and several injured as tractor trolley falls from bridge in UP’s Shahjahanpur, PM Modi expresses grief

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोगों के मौत की खबर है। शाहजहांपुर पुलिस के मुताबिक तिलहर के बिरसिंहपुर गांव के पास घटी है, जहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर गर्रा नदी में गिर गई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस घटना में करीब 20 लोगों की मौत की खबर है। वहीं कई लोगों के घायल हुए हैं। एसपी सिटी शाहजहांपुर सुधीर जायसवाल के मुताबिक 15 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, अस्पताल में अब तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है। बचाव कार्य जारी है।

शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने मीडिया को बताया कि सनौरा गांव के लोग भागवत कथा के लिए जल भरने जा रहे थे जिस दौरान यह हादसा हो गया। ट्रैक्टर पर कई लोग सवार थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पुल के पास अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। जिस वजह से यह दुखद घटना घटी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अजमतपुर गांव में हो रही भगवत कथा के लिए निकली थी, तभी जल लेने के बाद दोनों ट्रॉलियां एक-दूसरे के आगे पीछे चल रही थीं और दोनों एक दूसरे को ओवरटेक करने लगीं, जिसके बाद दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनपद शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। उनके निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुटीं।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल के CM ने 2.15 लाख कर्मियों के लिए 3% डीए की घोषणा की

Himachal CM announces 3% DA for 2.15 lakh employees
Himachal CM announces 3% DA for 2.15 lakh employees

You May Like

error: Content is protected !!