भीड़ ने इंफाल में मणिपुर की बीजेपी अध्यक्ष शारदा देवी के घर में तोड़फोड़ की। वहीं, थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, नकली बम फेंके। साथ ही पैलेट गन भी चलाई।
Mob burns down BJP office in Manipur amid protest over students’ killings
मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहे है। 2 लापता स्टूडेंट्स की हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शन अब हिंसक हो गए हैं। भीड़ ने इंफाल में मणिपुर की बीजेपी अध्यक्ष शारदा देवी के घर में तोड़फोड़ की। वहीं, थाउबल जिले में BJP ऑफिस में आग लगा दी। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले, नकली बम फेंके। साथ ही पैलेट गन भी चलाई। इसमें कई छात्र घायल हो गए। उधर, CBI की स्पेशल टीम ने स्टूडेंट्स की हत्या से जुड़े सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।
बता दें कि मणिपुर को अगले 6 महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है। इस दौरान वहां आर्म्ड फोर्स स्पेशल पावर्स एक्ट (अफस्पा) भी लागू रहेगा। हालांकि, इंफाल वैली के आसपास के 19 पुलिस स्टेशनों के इलाकों को इससे अलग रखा गया है। हिंसा से जुड़ी घटनाओं को लेकर लगभग 1700 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
लोगों से अपील की गई है कि मामले में संयम बरतें और जांच एजेंसियों को अपना काम करने दें। वहीं, राज्य सरकार ने सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों को 27 सितंबर और 29 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया है।