बंगाल में ED की टीम पर हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय सख्त, ममता सरकार से मांगा जवाब

admin

Ministry of Home Affairs has sought a detailed report from the West Bengal government over attacks on ED

Ministry of Home Affairs has sought a detailed report from the WB govt over attacks on ED
Ministry of Home Affairs has sought a detailed report from the WB govt over attacks on ED

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों पर हालिया हमले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

Ministry of Home Affairs has sought a detailed report from the West Bengal government over attacks on ED

कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में छापेमारी के दौरान ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर अब गृह मंत्रालय सख्त हो गया है। मंत्रालय ने इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से जवाब मांगा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सूत्रों के हवाले से मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी की घटना को लेकर ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

पक्ष व विपक्ष के बीच गहमागहमी

इस घटना को लेकर राज्य में पक्ष व विपक्ष दोनों के बीच गहमागहमी बनी हुई है। राज्य के कई मंत्रियों ने इस घटना को जनआक्रोश का रूख बताया तो विपक्ष की बीजेपी ने इसे टीएमसी की गुंडागर्दी करार दिया है। बता दें कि 5 जनवरी के दिन ईडी की टीम राज्य के राशन प्रणाली में कथित अनियमितताओं के संबंध में संदेशखाली में टीएमसी के नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी बीच शेख के सैकड़ों समर्थकों ने टीम पर हमला बोल दिया। इस हमले में 3 अधिकारी घायल हो गए थे।

800 से 1000 लोगों ने किया था हमला

हमले के बाद ED ने जानकारी देते हुए कहा था कि टीम की तलाशी के दौरान एक परिसर में ईडी टीम और सीआरपीएफ कर्मियों पर 800 से 1000 लोगों ने जान से मारने की नियत से हमला किया। इन लोगों के पास लाठी, पत्थर और ईंट जैसे हथियार मौजूद थे। और भीड़ ने ईडी अधिकारियों के प्राइवेट और आधिकारिक सामान जैसे फोन, लैपटॉप, नकदी, वॉलेट आदि भी छीन लिए थे। साथ ही कुछ गाड़ियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया था।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में राइड्स से कमाए ₹679 करोड़, 57% से अधिक का घाटा

उबर इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में राइड्स से कमाए ₹679 करोड़, 57% से अधिक का घाटा
Uber India earned Rs 679 crore from rides in FY 2023, loss of more than 57%

You May Like

error: Content is protected !!