मणिपुर में हालात लगातार बिगड़े जा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 4 मई का है। इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं।
Manipur women paraded naked: Govt asks Twitter, other social media platforms to prevent circulation of video
The government has issued an order to Twitter and other social media platforms, instructing them not to share the viral video of the two Manipuri women being paraded nude
मणिपुर ढाई महीने से हिंसा की आग में जल रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा की आग थमती नहीं दिखाई दे रही है। इस बीच एक शर्मसार करने देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है। मणिपुर की बीजेपी सरकार और केंद्र की मौदी सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं।
मणिपुर के वीडियो पर मोदी सरकार ने ट्विटर को दिए निर्देश
देश को शर्मसार कर देने वाले वीडियो पर प्रतिक्रियाओं के बीच केंद्र सरकार ने इस पर एक निर्देश जारी किया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार ने ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश जारी कर दो मणिपुरी महिलाओं को नग्न घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर न करने का निर्देश दिया है। निर्देश में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए भारतीय कानूनों का पालन करना अनिवार्य है, क्योंकि मामले की अभी जांच चल रही है।
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया
मणिपुर में हालात लगातार बिगड़े जा रहे हैं। पूर्वोत्तर राज्य से शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 4 मई का है। इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह वीडियो इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) के गुरुवार को होने वाले प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले प्रसारित किया जा रहा था।
मणिपुर में 3 मई को कुकी समुदाय की ओर से निकाले गए ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा भड़की थी। इस दौरान कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. तब से ही वहां हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं।