शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे असम राइफल्स, संदिग्ध मैतेई और कुकी उपद्रवियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई।
Manipur Violence | Firing between security forces armed men in Manipur’s Tengnoupal district
Exchange of fire between security forces and armed men has been reported from Pallel area of Manipur’s Tengnoupal district
हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में एक बार फिर तनाव का माहौल है। मणिपुर में बीते मई महीने से जारी हिंसा आज तड़के सुबह फिर उग्र हो गई, जानकारी के मुताबिक तेंगनौपाल जिले में शुक्रवार सुबह से ही भीषण गोलीबारी जारी है। खबरों के अनुसार शुक्रवार को सुबह में करीब 6 बजे हिंसक विद्रोही सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर रहे हैं। गोलीबारी तेंगनौपाल जिले के अंतर्गत जनरल क्षेत्र मोनलोई, पल्लेल में हो रही है।
इस बीच, ग्रामीणों ने आश्रय कैंप पर हमले की कोशिश की, जिस पर सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की। सुबह करीब 6 बजे असम राइफल्स, संदिग्ध मैतेई और कुकी उपद्रवियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। हमले के संबंध में सुरक्षा अधिकारियों ने कहा, “मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है और हालात को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।”