दिल्ली में सुशील नाम के एक शख्स ने पत्नी और 6 साल की बेटी को मारकर कर ली खुदकुशी, 13 साल का बेटा घायल
Man stabs family to death, dies by suicide in east Delhi
दिल्ली में एक दर्दनाक घटना हुई है. मामला शाहदरा इलाके से जु़ड़ा है. ज्योति कॉलोनी में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन सदस्यों को चाकू मारकर खुदकुशी की कर ली. बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी, बेटी और बेटे पर चाकू से हमला करने के बाद आत्महत्या कर ली. इस हमले में बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया कि सुशील वेस्ट विनोद नगर स्थित डीएमआरसी डिपो में सुपरवाइजर थे. पत्नी अनुराधा, बेटी अदिति और बेटे युवराज पर चाकू से हमला किया. इसके बाद खुद फंदे से लटक गया. इस घटना में तीन की मौत हुई है, जबकि बेटे युवराज का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है साथ ही आगे की भी कार्रवाई कर रही है.
whyride