दिल दहलाने वाली यह घटना बड़नगर के बलौदा गांव की है, जहां घर में कुत्ता घुसने को लेकर दीपक पवार और उसकी पत्नी गंगा में विवाद हो गया। गुस्से में दिलीप तलवार लेकर कुत्ते को मारने दौड़ा जिस पर पत्नी गंगा ने उसे रोका तो उसने उस पर और बच्चों पर हमला कर दिया।
Man kills wife, daughter, later dies by suicide in fit of rage over pet dog issue
In Badnagar near Madhya Pradesh’s Ujjain, a husband, who was struggling with his alcohol habit, killed hiswife and two children and committed suicide himself. He took a sword and about to kills their pet dog but his wife tried to stop him, leading to the killings. Two other children saved their lives by running away during the ghastly incident.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक शख्स ने घर में कुत्ता घुस जाने की वजह से अपनी पत्नी और दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसके बाद अपना भी गला रेत कर जान दे दी। इस दौरान दो बच्चों ने छत से कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।
यह दिल दहलाने वाली घटना बड़नगर के बलौदा गांव की है, जहां शनिवार की रात को घर में कुत्ता घुसने को लेकर दीपक पवार और उसकी पत्नी गंगा के बीच विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार कुत्ता लगातार भोंक रहा था, जिससे गुस्से में आए दिलीप पवार तलवार लेकर उसे मारने दौड़ा जिस पर पत्नी गंगा ने उसे समझाया और दोनों में विवाद हो गया।
खबरों के अनुसार, दिलीप पवार ने गुस्से में तलवार से कुत्ते पर तो हमला नहीं किया, लेकिन अपनी पत्नी पर ही वह टूट पड़ा। इसी बीच, मां की जान खतरे में देख जब बच्चे बीच-बचाव करने आए तो उसने 17 साल की नेहा और 14 साल के योगेश पर भी तलवार से हमला कर दिया। पिता की हैवानीयत का नजारा देख कर दो अन्य बच्चों ने छत से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई और भाग गए।
बाद में दिलीप ने खुद उसी तलवार से अपने ऊपर हमला किया और जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पति-पत्नी और दो बच्चों के शव मौके पर ही लहूलूहान पड़े थे। बाद में उन सभी के शवों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।