चूहे की हत्या के केस के बाद मुर्गियों से क्रूरता पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

MediaIndiaLive

Man booked for displaying cruelty to chickens in Haryana’s Ambala

Man booked for displaying cruelty to chickens in Haryana's Ambala
Man booked for displaying cruelty to chickens in Haryana’s Ambala

आरोप है कि युवक अपनी बाइक पर 51 मुर्गियों को बांध कर काटने के लिए ले जा रहा था. यह सभी मुर्गियों उसके बाइक पर बने शिकंजे में उल्टी लटकी हुई थीं. इनमें से 24 मुर्गियों की मौत हो चुकी थी.

Man booked for displaying cruelty to chickens in Haryana’s Ambala

उप्र के बदायूं में चूहे की हत्या के मुकदमे के बाद अब हरियाणा में मुर्गियों की हत्या का केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि एक युवक ने 51 मुर्गियों के साथ क्रूरता किया. इससे 24 मुर्गियों की मौत हो गई. पंचकुला में रहने वाली अनामिका राणा नामक एक पशु प्रेमी ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मृत पायी गई मुर्गियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोप है कि युवक ने इन सभी मुर्गियों को बड़ी क्रूरता के साथ बांध कर बाइक पर उल्टा लटका दिया था.

बता दें कि हरियाणा ही दूनिया भर में रोज बड़ी संख्या में मुर्गे मुर्गियां कटते हैं. लोग इन्हें खाने के लिए काटते हैं. लेकिन हरियाणा में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इन मुर्गे मुर्गियों को काटने वालों के लिए सबक हो सकता है. पंचकूला निवासी अनामिका राणा (अहिंसा फेलो ) ने अंबला पुलिस में ऐसे ही एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोप है कि युवक अपनी बाइक पर 51 मुर्गियों को बांध कर काटने के लिए ले जा रहा था. यह सभी मुर्गियों उसके बाइक पर बने शिकंजे में उल्टी लटकी हुई थीं. इनमें से 24 मुर्गियों की मौत हो चुकी थी. इन मुर्गियों को हालत को देखकर अनामिका राणा ने युवक को रोक लिया और उसे पकड़ कर पुलिस को सौंपते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है.

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

अंबाला पुलिस ने अनामिका राणा की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एक्ट 1960 की धारा 11(1)(a), 11(1)(D), 11(1)(k), 11(1)(L) और धारा 3 में केस दर्ज किया है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इंडियन पेनल कोड की धारा 429 भी लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दो दिन पहले आया था चूहे की हत्या का मामला

अभी दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक चूहे की हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस केस हुआ और फिर चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. गुरुवार को सामने आए चूहे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि चूहे की हत्या नहीं हुई, बल्कि उसकी मौत मल्टी आर्गन फेलियोरिटी की वजह से हुई है. अब ताजा मामला मुर्गियों की हत्या का है. पुलिस ने सभी मुर्गियों को कब्जे में लिया है. जिंदा मुर्गियों को तो पुलिस ने पॉल्ट्रीफार्म भेज दिया है, वहीं मृत मुर्गियों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | छत्तीसगढ़: बस्तर में खदान धंसने से अब तक 7 मजदूरों की मौत

Chhattisgarh: 7 killed as part of limestone mine collapses in Bastar district
Chhattisgarh | 7 killed as part of limestone mine collapses in Bastar district

You May Like

error: Content is protected !!