#हादसा | जीप को ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसा पडघा इलाके के खडवली फाटा में हुआ।
Maharastra | Six killed in accident on Mumbai-Nashik highway
मुंबई-नासिक हाईवे पर एक बार फिर हादसा हुआ है। इस हादसे में जीप को ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य घायल हो गए। हादसा पडघा इलाके के खडवली फाटा में हुआ।
स्थानीय लोग पिछले कई सालों से इस इलाके में फ्लाईओवर की मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने 3 बार टोल नाका को भी बंद कराया था। लेकिन प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिये जाने से नागरिकों में आक्रोश है। आज हुए हादसे के बाद ग्रामीणों ने फिर आक्रामक रुख अपनाया और टोल बूथ को बंद करने की कोशिश की।
हादसे में मारे गए लोगों के नाम
- चिन्मयी विकास शिंदे
- रिया किशोर परदेशी
- चैताली सुशांत पिम्पले
- संतोष अनंत जाधव
- वसंत धर्म जाधव
- प्रज्वल शंकर फिरके
घायलों के नाम
- दिलीप कुमार विश्वकर्मा
- चेतना गणेश
- कुणाल ज्ञानेश्वर भामरे