पत्रकार ही निकला गर्लफ्रेंड का हत्यारा, खुद ने ही दर्ज कराई थी रिपोर्ट

MediaIndiaLive 2

Maharashtra | Journalist kills his own GF, the reason is shocking

Maharashtra | Journalist kills his own GF, the reason is shocking
Maharashtra | Journalist kills his own GF, the reason is shocking

पत्रकार ने कर दिया प्रेमिका का क़त्ल, चौंकाने वाला है मामला

Maharashtra | Journalist kills his own GF, the reason is shocking

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में पुलिस ने एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है। उस पर प्रेमिका का क़त्ल करने का आरोप है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 30 वर्षीय पत्रकार ने 28 वर्षीय प्रेमिका का क़त्ल कर शव को सुनसान क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस के मुताबिक, अगस्त महीने में महिला पत्रकार के गुम होने की शिकायत अपराधी ने दर्ज कराई थी। इसके पश्चात् से ही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही थी। तहकीकात में पता चला था कि लड़की का क़त्ल कर लाश ठिकाने लगाने के पश्चात् अपराधी खुद पुलिस के पास आया था तथा उसने उसके गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मृतक लड़की अपराधी के नाम पर अपने पिता से प्लैट एवं जेवरात की मांग कर रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई हो रही थी। आरोप है कि घटना के दिन यानी 3 अगस्त को अपराधी ने प्रेमिका का उसके घर से अपहरण कर लिया तथा उसे भोर नदी के समीप लेकर पहुंचा, जहां लड़की की हत्या कर दी।

भोसरी थाना पुलिस के अनुसार, 3 अगस्त को अपराधी जबरदस्ती प्रेमिका को अपने साथ ले गया। फिर जिले के भोर क्षेत्र में पहुंचा। वहां उसने पहले तो प्रेमिका का क़त्ल किया। फिर शव को भोर नदी के पास जंगल में फेंक आया था। बाद में पुलिस थाने आकर प्रेमिका के गुमशुदा होने का मुकदमा दर्ज करवाया था।

2 thoughts on “पत्रकार ही निकला गर्लफ्रेंड का हत्यारा, खुद ने ही दर्ज कराई थी रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देखें वीडियो | कश्मीर: राजौरी में मुगल रोड और पीर पंजाल में ताजा बर्फबारी

#WATCH_VIDEO | J&K: Fresh snowfall covers Mughal Road and Pir Panjal area in Rajouri. Mughal Road closed, traffic movement suspended.
#WATCH_VIDEO | J&K: Fresh snowfall covers Mughal Road and Pir Panjal area in Rajouri. Mughal Road closed, traffic movement suspended.

You May Like

error: Content is protected !!