महाराष्ट्र: धुले में मुंबई-आगरा हाईवे पर कंटेनर से 3 गाड़ियों की टक्कर में 10 की मौत

MediaIndiaLive
maharashtra-horrific-road-accident-on-mumbai-agra-nh-in-dhule-10-killed-more-than-20-injured

#हादसा | महाराष्ट्र के धुले में भीषण हादसा हुआ है। मुंबई-आगरा हाईवे पर 3 गाड़ियों की कंटेनर से टक्कर हो गई है। हासे में 10 लोगों की मौत हो गई है।

Maharashtra | Horrific road accident on Mumbai-Agra NH in Dhule, 10 killed, more than 20 injured

मुंबई: महाराष्ट्र के धुले जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मार दी और फिर एक राजमार्ग पर एक होटल में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर लगभग 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के कारण ट्रेक बेकाबू हो गया और होटल में जा घुसा। होटल में खाना खाने वाले लोगों की भीड़ थी, इसलिए ये बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद वहां लोगों की चीख-पुकार मच गई थी। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राजधानी से 300 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित धुले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर पलासनेर गांव के पास सुबह करीब 10.45 बजे हुई। साथ ही, बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। इसने दो मोटरसाइकिलों, एक कार और एक अन्य कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी।

अब तक 10 लोगों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ट्रक राजमार्ग पर एक बस स्टॉप के पास होटल में जा घुसा और वहीं पलट गया। अधिकारी ने कहा, “लगभग 10 लोग मारे गए और 20 से अधिक घायल हो गए। बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे कई लोग भी इस हादसे का शिकार हो गए हैं।”

अधिकारी ने बताया कि ट्रक मध्य प्रदेश से धुले की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि घायलों को शिरपुर और धुले के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार की नदियां उफान पर, चीर नदी पर बना डायवर्सन बहा, कई इलाकों में बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

Bihar’s rivers are in spate, danger of flood in many areas, IMD issued warning of more rain
Bihar’s rivers are in spate, danger of flood in many areas, IMD issued warning of more rain
error: Content is protected !!