#हादसा | पुणे-नासिक हाईवे पर एक तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहीं 17 महिलाओं को कुचल दिया. हादसे में 5 महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है. वहीं, खबर है कि 5 से 6 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. सभी घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Maharashtra | Five women killed, three critical when they were hit by an SUV car while crossing the Pune-Nashik highway near Khed tehsil in Pune last night. FIR registered, search for the accused is underway by Police.
मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे-नासिक हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां पर बेरहम तेज रफ्तार वैन ने 17 महिलाओं को कुचल दिया जिसमें 3 की मौत हो गई है। वहीं अन्य महिलाएं घायल हुई है।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक हादसा पुणे-नासिक हाईवे पर खारापुड़ी के करीब हुआ है. बताया जाता है कि सड़क पार करते समय एक वैन ने 17 महिलाओं को टक्कर मार दी. सभी घायल महिलाओं का इलाज निजी व चंडौली के ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये सभी महिलाएं पुणे शहर से खाना बनाने के लिए खेड़ तालुका के शिरोली स्थित मंगल कार्यालय जा रही थीं. ये महिलाएं रात के समय के आसपास हाईवे को पार करती थीं। जहा पर सड़क पार करते समय एक वैन ने इन महिलाओं को टक्कर मार दी।
वैन को छोड़कर फरार हुआ चालक
आपको बताते चलें कि, घटना के बाद महिलाओं को कुचलने के बाद वाहन चालक सड़क के डिवाइडर को तोड़कर वैन लेकर फरार हो गया. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।


