कॉन्स्टेबल ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर दोस्त की पत्नी का किया बलात्कार

MediaIndiaLive 4

Maharashtra | FIR registered against a police constable and his girlfriend after he allegedly raped a married woman

11-Year-Old Deaf-Mute Girl Raped In UP's Rampur, Multiple Injuries And Burns On Private Parts
11-Year-Old Deaf-Mute Girl Raped In UP’s Rampur, Multiple Injuries And Burns On Private Parts

मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. आरोप है पुलिसकर्मी ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर अपने दोस्त की पत्नी से रेप किया है.

Maharashtra | FIR registered against a police constable and his girlfriend after he allegedly raped a married woman with the help of his girlfriend, in the Nalasopara area of ​​Palghar district. Search underway to nab both the accused: Nalasopara Police

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल और उसकी गर्लफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिल कर मुंबई से सटे नालासोपारा इलाके में एक शादीशुदा महिला के साथ रेप किया है. नालासोपारा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों की खोज शुरू है. पीड़ित महिला आरोपी के दोस्त की पत्नी है. दोनों आरोपियों का पीड़िता के घर आना-जाना था. लेकिन पीड़ित महिला का कहना है कि उसने कभी यह नहीं सोचा था कि वह और उसकी गर्लफ्रेंड उसके साथ कभी ऐसा करेंगे.

अपने ऊपर दोस्त की पत्नी के साथ बलात्कार का आरोप लगने के बाद से ही आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फरार है. नालासोपारा पुलिस ने 18 अक्टूबर को आरोपी पुलिसकर्मी राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया उपाध्याय के खिलाफ अप्राकृतिक व्यवहार और बलात्कार का केस दर्ज किया है.

पिछले महीने बलात्कार, आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ अब तक फरार

शिकायतकर्ता पीड़िता और उनके पति आरोपी राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया उपाध्याय के दोस्त हैं. इस वजह से राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया उनके घर में अक्सर आया करते थे. वे लोग एक दूसरे से मुलाकात किया करते थे. पुलिस शिकायतद में राहुल लोंढे और प्रिया को नालासोपारा वेस्ट के निलेमोरे सोसाइटी का निवासी बताया गया है. यहीं राहुल लोंढे के घर में 23 सितंबर के दिन यह घटना हुई.

कब, कैसे, किन वजहों से हुआ ये सब?

पीड़ित महिला मुंबई के एक प्राइवेट फर्म में काम करती हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में यह कहा है कि जिस दिन यह घटना हुई उस दिन उसने राहुल लोंढे और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिया को इसलिए बुलाया था क्योंकि उनका अपने पति के ज्यादा ड्रिंक करने की आदत की वजह से झगड़ा हुआ था, और वे राहुल और प्रिया से यह बात शेयर करना चाहती थीं. इसके बाद राहुल ने उन्हें अपने घर चलने को कहा. जब वह राहुल के फ्लैट में पहुंची. तो उन दोनों ने पीड़िता को ड्रिंक ऑफर किया.

इसके बाद पीड़िता का कहना है कि लोंढे और उपाध्याय ने उन्हें दो से तीन ग्लास अल्कोहल जबर्दस्ती पिला दिया. इसके बाद पीड़िता का कहना है कि वे बेसुध होने लगी. उन्हें धुंधला सा दिखाई दिया कि लोंढे और उपाध्याय अपने कपड़े उतार रहे हैं. इसके बाद राहुल लोंढे ने उसके साथ सेक्स किया और प्रिया उपाध्याय ने भी सेक्शुअली अब्यूज किया. पीड़िता ने बताया कि इस घटना के 24 घंटे के बाद दोनों आरोपियों ने उन्हें घर तक ड्रॉप कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने अपने पति से ये सारी बातें बताईं. उनके पति ने जब राहुल से सवाल-जवाब किया तो राहुल धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़िता और उनके पति थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे.

4 thoughts on “कॉन्स्टेबल ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर दोस्त की पत्नी का किया बलात्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आदित्यनाथ राज में जातिवाद का खामियाजा भुगत रहे स्कूली बच्चे, धृतराष्ट्र बना बैठा प्रशासन

Uttar pradesh | School children are facing the brunt of casteism in Aditynaht Raj, the administration is sitting blindfolded
Uttar pradesh | School children are facing the brunt of casteism in Aditynaht Raj, the administration is sitting blindfolded

You May Like

error: Content is protected !!