यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत, मदुरै कोर्ट से मिली जमानत; NSA भी हटा

admin

Madurai Court Grants Bail To YouTuber Manish Kashyap, Lifts NSA Charges

Madurai Court Grants Bail To YouTuber Manish Kashyap, Lifts NSA Charges
Madurai Court Grants Bail To YouTuber Manish Kashyap, Lifts NSA Charges

यूट्यूबर मनीष कश्यप को बड़ी राहत मिली है, मदुरै कोर्ट ने दी जमानत साथ ही NSA भी हटाया

Madurai Court Grants Bail To YouTuber Manish Kashyap, Lifts NSA Charges

तमिलनाडु के मदुरै की एक अदालत ने बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को जमानत दे दी है. उन पर लगाया गया एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी हटा लिया गया है. मनीष कश्यप पर प्रवासियों के फर्जी वीडियो शेयर करने का आरोप लगा था.

आज की कार्यवाही में कोर्ट ने इस मामले में अंतिम सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया. मनीष कश्यप फिलहाल पटना के बेऊर जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ कुछ अन्य मामले हैं, लिहाजा अभी जेल से उनकी रिहाई संभव नहीं हो पाएगी.

बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोप लगे थे. मनीष कश्यप अपना एक यूट्यूब चैनल चलाता हैं, जिसमें वह वीडियो बनाकर डालते हैं. सबसे पहले वह बिहार में गंगा नदी पर पुल ढहने का वीडियो डालकर सुर्खियों में आए थे. पुल के ढहने से नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हुई थी.

फर्जी वीडियो प्रसारित करने का लगा था आरोप

जब मनीष कश्यप ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की पिटाई वीडियो डाले तो उन पर आरोप लगा कि ये फर्जी वीडियो हैं, जिन्हें वह अपने यूट्यूब चैनल पर डालकर हिंसा भड़काना चाहते हैं. इसी को लेकर उन पर तमिलनाडु के मदुरै जिले में एफआईआर दर्ज की गई थी. साथ ही साथ उन पर एनएसए भी लगाया गया था. कुछ दिन पुलिस ने बिहार से ही मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था.

मदुरै सेंट्रल जेल में बंद था मनीष कश्यप

तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार करने के बाद मदुरै कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे पहले 15 दिन की रिमांड भेजा गया, फिर जेल भेज दिया गया था. मनीष कश्यप को मदुरै सेंट्रल जेल में रखा गया था. अपने ऊपर लगे एनएसए और दर्ज केसों को हटाने को लेकर मनीष कश्यप ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी लगाई थी, लेकिन मनीष कश्यप को कोई राहत नहीं मिली.

बिहार पुलिस ने भी कसा शिकंजा

इसी बीच बिहार पुलिस ने भी मनीष कश्यप पर शिकंजा कसा. बिहार पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के पीछे मनीष कश्यप का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है. बिहार पुलिस ने उसके यूट्यूब चैनल की जांच की. साथ ही उससे होने वाली इनकम का भी पता लगाया. मनीष के बैंक खातों में मोटी रकम होने और वित्तीय अनियमितता का पता चला था. मनीष के यूट्यूब चैनल के बैंक खातों में करीब 42 लाख रुपए थे, जिसे बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने सीज कर दिया.

बिहार के बेऊर जेल में बंद हैं मनीष कश्यप

मनीष कश्यप पर दो राज्यों बिहार और तमिलनाडु में एक साथ कार्रवाई चल रही थी. ऐसे में उनके वकील ने सभी केसों को एक जगह पर चलाए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, लेकिन सु्प्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया था. इसी बीच बेतिया में बैंक अधिकारी से रंगदारी मांगने और विधायक से मारपीट के मामले में पेशी के लिए मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बिहार लाया गया. फिलहाल वह बेऊर जेल में बंद हैं. पिछले दिनों जब उन्हें कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था, तब लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा था.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उप्र: 600 मरीजों को लगाया खराब और सस्ता पेसमेकर, 200 की मौत, डॉक्टर ने ऊंचे कमीशन के लालच में किया कांड

UP Doctor Implanted Sub-Standard Pacemakers, Over 200 Patients Affected
UP Doctor Implanted Sub-Standard Pacemakers, Over 200 Patients Affected

You May Like

error: Content is protected !!