मप्र: सीहोर में बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची की 52 घंटे के रेस्क्यू के बाद मौत, खेत मालिक गिरफ्तार

MediaIndiaLive

Madhya Pradesh | The 2.5-year-old girl rescued from the borewell in Mungaoli village of Sehore district passes away

Madhya Pradesh | The 2.5-year-old girl rescued from the borewell in Mungaoli village of Sehore district passes away
Madhya Pradesh | The 2.5-year-old girl rescued from the borewell in Mungaoli village of Sehore district passes away

बच्ची को बचाने के अभियान में जहां सेना की मदद ली गई तो वहीं एक्सपर्ट और रोबोट को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया। रोबोटिक तकनीक के जरिए बच्ची को आज गड्ढे से बाहर तो निकाला गया, मगर उसके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं थी।

Madhya Pradesh | The 2.5-year-old girl rescued from the borewell in Mungaoli village of Sehore district passes away

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में लगभग 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी ढाई साल की बच्ची को आज रोबोटिक तकनीक की मदद से बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन बच्ची को बचाया नहीं जा सका। गड्ढे से निकालने के बाद उसे अचेत अवस्था में परिजनों के साथ जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्ची की मौत के मामले में उस खेत के मालिक पर केस दर्ज किया है, जहां खोदे गए बोरवेल के गड्ढे में बच्ची गिर गई थी।

सीहोर जिले के मुंगावली गांव में राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बच्ची सृष्टि मंगलवार की दोपहर के घर के पास ही खेत में खेल रही थी और वह बोरवेल के खुले पड़े गड्ढे में जा गिरी। बच्ची पहले 25 फुट की गहराई पर थी और उसके बाद से वह लगातार नीचे खिसकती जा रही थी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के दल बचाव काम में लगे हुए थे।

बुधवार को सेना को राहत और बचाव कार्य में लगाया गया। बच्ची को हुक के जरिए बाहर निकालने की कोशिश हुई मगर नाकामी हाथ लगी। बच्ची उपर आने की बजाय हुक से गिरकर सौ फुट से ज्यादा नीचे जा पहुंची। फिर बच्ची को सुरक्षित निकालने के लिए पोकलेन और जेसीबी मशीनों की मदद ली गई, समानांतर गड्ढा खोदा गया। बच्ची की हरकत पर कैमरे से नजर रखी जा रही थी। उसे लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी।

एक तरफ जहां राहत और बचाव अभियान चलता रहा वहीं बच्ची लगातार नीचे की तरफ खिसकती गई। बच्ची को बचाने के इस अभियान में जहां सेना की मदद ली गई तो वहीं एक्सपर्ट और रोबोट को भी इस अभियान का हिस्सा बनाया गया। रोबोटिक तकनीक के जरिए बच्ची को आज गड्ढे से बाहर निकाला गया, मगर उसके शरीर में किसी तरह की हरकत नहीं थी। उसे तुरंत एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीरा रोड हत्याकांड: महिला की मौत के बाद शव के टुकड़े कर मनोज ने कुकर में उबाला, और कई खुलासे...

Mira Road murder | "Woman's body parts boiled in pressure cooker
Mira Road murder | "Woman's body parts boiled in pressure cooker

You May Like

error: Content is protected !!