मध्य प्रदेश: ‘सत्यनारायण पूजा’ के आए गलत परिणाम, पुजारी को खाना खिलाया और फिर पिटाई कर काट लिए कान, तीन गिरफ्तार

MediaIndiaLive 1

Madhya Pradesh | Priest Assaulted by Indore Family, His Ear Bitten Off on Suspicion of Puja Rituals Going Wrong

Madhya Pradesh | Priest Assaulted by Indore Family, His Ear Bitten Off on Suspicion of Puja Rituals Going Wrong
Madhya Pradesh | Priest Assaulted by Indore Family, His Ear Bitten Off on Suspicion of Puja Rituals Going Wrong

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर पुजारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है।

Madhya Pradesh | Priest Assaulted by Indore Family, His Ear Bitten Off on Suspicion of Puja Rituals Going Wrong

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर एक पुजारी की पिटाई कर दी। इस घटना में हद तो तब हो गई जब युवक ने पुजारी का कान काट लिया। बताया गया है कि पुजारी ने आरोपियों के घर में पूजा कराई थी। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आए इस मामले में गलत तरीके से पूजा कराना और मनोकामना न पूरी होने का पहलू मारपीट का पहलू बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि पुजारी कुंजबिहारी शर्मा राजस्थान के कोटा के रहने वाले हैं और घटना बीते गुरुवार की है। शहर के चंदननगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पुजारी के साथ मारपीट का आरोप लक्ष्मीकांत शर्मा नाम के व्यक्ति और उसके दो बेटों पर है।

थाना प्रभारी अभय नेमा ने कहा कि मामला तब सामने आया जब कुछ लोग पुजारी को थाने लेकर आए थे। पुजारी को बेरहमी से पीटा गया था। बताया गया है कि आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा के बेटे ने पुजारी का कान काट लिया था, जिसके चलते वह खून से लथपथ थे। थाना प्रभारी नेमा के अनुसार, पुजारी ने कहा कि उन्हें लक्ष्मीकांत शर्मा ने घर पर पूजा करने के लिए आमंत्रित किया था और वह पूजा कराने के बाद उनके ही घर पर रात में सो गए थे।

इस घटना में आगे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुजारी पर हमला गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में हुआ था, जिस दिन उन्होंने आरोपियों के घर सत्यनारायण पूजा कराई थी। पुजारी के साथ लक्ष्मीकांत शर्मा और उनके बेटे विपुल एवं अरुण ने मारपीट की थी और विपुल ने ही उनका कान भी काट लिया था।

घटना के आरोपियों ने दावा किया कि पुजारी ने गलत तरीकों से पूजा कराई थी, जिसके बाद अरुण ने अजीबोगरीब तरीके से व्यवहार करना शुरू कर दिया था। जबकि आरोपियों के पड़ोसियों का दावा है कि यह पूजा अरुण की शादी के लिए कराई गई थी, क्योंकि उसकी शादी नहीं हो रही थी। थाना प्रभारी नेमा ने कहा कि पुजारी को मारपीट के दौरान आरोपियों से पड़ोसियों ने बचाया था और उन्हें अस्पताल लेकर गए थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में लक्ष्मीकांत शर्मा और उसके बेटों विपुल एवं अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है।

One thought on “मध्य प्रदेश: ‘सत्यनारायण पूजा’ के आए गलत परिणाम, पुजारी को खाना खिलाया और फिर पिटाई कर काट लिए कान, तीन गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महंगाई | मचा है हाहाकार... जनता पर महंगाई की मार! फिर बढ़े CNG-PNG के दाम, आज से नए रेट लागू

Natural gas prices hiked to record levels; CNG, PNG to cost more
Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today

You May Like

error: Content is protected !!