पुलिस के अनुसार, 3 जून को शिवानी और राधेश्याम लापता हो गए थे। जिसके बाद राधेश्याम के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने शिवानी के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों की हत्या कर चंबल नदी में शवों को फेंका गया है।
Madhya Pradesh honour killing | Parents murder daughter & lover, dump bodies in crocodile-infested Chambal river
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी और दोनों के शवों को चंबल नदी में फेंक दिया। पुलिस आरोपी पिता की निशानदेही पर चंबल नदी में दोनों शवों की तलाश में लगी हुई है। इस अभियान में एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद ली जा रही है।
मुरैना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ऑनर किलिंग का यह मामला मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र का है, यहां के रतन बसई गांव में रहने वाली 18 साल की शिवानी तोमर का पूरा बरबाई गांव के राधेश्याम तोमर से प्रेम चल रहा था। यह बात शिवानी के पिता को पता चली तो उन्होंने राधेश्याम के परिजनों को धमकाना शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार, 3 जून को शिवानी और राधेश्याम दोनों लापता हो गए थे, जिसके बाद राधेश्याम के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 15 दिन तक तलाशी चली, मगर जब उसका कुछ पता नहीं चला तो युवक के परिजनों ने आशंका जताई, साथ ही युवती के परिजन से मिल रही धमकियों का जिक्र किया। पुलिस ने शिवानी के परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि दोनों की हत्या कर चंबल नदी में शवों को फेंका गया है।
शिवानी के पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की मदद से दोनों शवों की तलाश रविवार को शुरू कर दी, मगर देर शाम तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। अनुभाग अधिकारी (पुलिस) परमाल सिंह मेहरा ने बताया कि लड़की के पिता से पूछताछ में हत्या की बात सामने आने के बाद शवों की तलाशी का अभियान शुरू किया गया है।