दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर मंदसौर के गरोठ से रतलाम जा रही एक कार में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए।
Madhya Pradesh | Car crushed with trolley in Mandsaur, 2 women killed, four injured
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में नए साल की पहली सुबह एक कार ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं जिनका अस्पताल मे इलाज चल रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे पर मंदसौर के गरोठ से रतलाम जा रही एक कार में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए।
सीतामऊ थाना क्षेत्र के बैलारी गांव के करीब सोमवार की सुबह एक परिवार गरोठ से रतलाम कार से जा रहा था, तभी आगे चल रहे ट्राले का टायर फट गया और वह वहीं रुक गया। उसी समय पीछे से आ रही कार से ट्रॉला टकरा गया।
बताया गया है कि इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।