मप्र: BJP नेता संजीव मिश्रा ने 2 बेटों और पत्नी संग की सामूहिक खुदकुशी

MediaIndiaLive

Madhay Pradesh | BJP leader, wife, their two sons die by suicide

Madhay Pradesh | BJP leader, wife, their two sons die by suicide
Madhay Pradesh | BJP leader, wife, their two sons die by suicide

संजीव मिश्रा वर्तमान में बीजेपी के विदिशा नगर मंडल के उपाध्यक्ष थे और वह पार्टी के पूर्व पार्षद भी रह चुके थे।

Madhay Pradesh | BJP leader, wife, their two sons die by suicide

मध्य प्रदेश के विदिशा में भाजपा नेता संजीव मिश्रा ने परिवार के साथ सामूहिक खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि मिश्रा अपने दो बच्चों की बीमारी से परेशान थे। परेशान बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और दोनों बेटों समेत खुद भी सल्फास खा लिया, जिससे चारों की मौत हो गई।

संजीव मिश्रा वर्तमान में भाजपा के विदिशा नगर मंडल के उपाध्यक्ष थे और वह पार्टी के पूर्व पार्षद भी रह चुके थे। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को करीब 6 बजे मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईश्वर दुश्मन के बच्चों को भी यह ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (डीएमडी) बीमारी न दे।

संजीव मिश्रा के जानने वाले जब उनके घर पहुंचे तो संजीव मिश्रा, उनकी पत्नी नीलम मिश्रा और दो बेटों अनमोल (13) और सार्थक (7) को बेहोशी की हालत में पाया। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चारों की मौत हो गई।

विदिशा के एसपी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि मिश्रा के दोनों बेटों को डीएमडी नाम की आनुवांशिक बीमारी थी, जिसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने बताया कि मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मिश्रा ने लिखा है कि वह अपने बच्चों को नहीं बचा पा रहे हैं, इसलिए अब वह जीवित नहीं रहना चाहते हैं। भार्गव ने बताया, सल्फास खाने की वजह से मिश्रा, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जर्मनी-अमेरिका की ओर से यूक्रेन में टैंक भेजने के ऐलान के बाद रूस ने की मिसाइलों की बौछार, 11 की मौत

Russia pounded Ukraine with missiles, killing at least 11 people and seriously damaging energy infrastructure in the Black Sea region of
Russia pounded Ukraine with missiles, killing at least 11 people

You May Like

error: Content is protected !!