मध्य प्रदेश के शहडोल में कोयला खदान में दम घुटने से 4 लोगों की मौत

MediaIndiaLive 1

Madhay Pradesh | 4 people died due to suffocation in coal mine in Shahdol

MP | 4 people died due to suffocation in coal mine in Shahdol
MP | 4 people died due to suffocation in coal mine in Shahdol

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। एसईसीएल के बंद पड़े धनपुरी यूजी माइंस में दम घुटने से चार युवकों की मौत हो गई। खदान के अंदर जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत होना बताया जा रहा है।

Madhay Pradesh | 4 people died due to suffocation in coal mine in Shahdol

शहडोल जिले में सोहागपुर ईस्टर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) एरिया अंतर्गत बंद पड़ी धनपुरी भूमिगत खदान (धनपुरी यूजी माइंस) के अंदर कोयला और कबाड़ चोरी करने की नियत से घुसे चार युवकों की खदान के अंदर ही मौत हो गई। संभवतः खदान की जहरीली गैस के कारण युवकों का अंदर ही दम घुटने से यह हादसा हुआ।

जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पहुंच गए, जिसके बाद गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 के थे। मृतक धनपुरी थाना एरिया के रहने वाले थे। हादसे के बाद मृतकों के शव को मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिया गया।

जानकारी लगने के बाद कुछ ही देर में पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पहुंच गए, जिसके बाद गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक पुलिस और कालरी की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान हजारी कोल (30) पिता कल्लू कोल निवासी दफई नंबर 4, कपिल विस्कर्म (21) पिता सुखराम निवासी वार्ड 19, राज महतो (20) पिता गणेश महतो निवासी वार्ड 16 और राहुल कोल (23) पिता हीरालाल निवासी वार्ड 16 के थे। मृतक धनपुरी थाना एरिया के रहने वाले थे। हादसे के बाद मृतकों के शव को मेडिकल कालेज शहडोल भेज दिया गया।

बता दें, यूजी माइंस को कोयला उत्पादन के बाद पिछले लगभग छह साल पहले ही बंद किया गया था। यहां गुरुवार रात बंकर के समीप माइंस के मुहाड़े की दीवार में होल करने के बाद मृतक चारो युवक कोयला और कबाड़ चोरी की नियत से अंदर घुसे थे। जबकि उनका एक साथी बाहर खड़े होकर चौकसी कर रहा था। जब काफी देर बाद भी चारो युवक बाहर नहीं आए और उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई तो फिर इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची।

One thought on “मध्य प्रदेश के शहडोल में कोयला खदान में दम घुटने से 4 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुजरात: सूरत में पत्नी के साथ बाइक से जा रहे युवक को कार से 15 KM तक घसीटा, उड़े चीथड़े

Gujarat | Man who hit biker, dragged for 12 kms under car, arrested
Gujarat | Man who hit biker, dragged for 12 kms under car, arrested

You May Like

error: Content is protected !!