एनआईए ने बताया कि आतंकी हरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख है।
Ludhiana court blast: NIA arrests fugitive terrorist Harpreet Singh on arrival from Malaysia
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने लुधियाना ब्लास्ट केस के मुख्य फरार आरोपी हरप्रीत सिंह को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया है। वह मलेशिया के कौला लुम्पुर से भारत आया था। इसी दौरान उसे एनआईए ने उसे अरेस्ट कर लिया है।

एनआईए ने बताया कि आतंकी हरप्रीत सिंह, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का स्वयंभू प्रमुख है। हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था। विस्फोट में एक की मौत और कई लोग घायल हो गए थे।
एनआईए के मुताबिक, रोड के निर्देश पर काम करते हुए हरप्रीत ने विशेष रूप से निर्मित IED की डिलीवरी का समन्वय किया, जिसे पाकिस्तान से उसके भारत स्थित सहयोगियों को भेजा गया था, जिसका उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स विस्फोट में किया गया था।