लखनऊ में बेटा-बेटी को फंदे से लटका, मां ने खुद भी लगा ली फांसी

admin

Lucknow woman kills two kids, hangs self

Lucknow woman kills two kids, hangs self
Lucknow woman kills two kids, hangs self

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लखनऊ में बेटा-बेटी को फंदे से लटका, मां ने खुद भी लगा ली फांसी

Lucknow woman kills two kids, hangs self

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने दो बच्चों को फंदे से लटकाकर खुद फांसी पर झूल गई. वहीं जब महिला के पति ने अपने जिगर के टुकड़ों को फांसी पर लटकते देखा तो उसने खुद भी सुसाइड का प्रयास किया.

हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया है. घटना शुक्रवार की देर रात मार्टिन पुरवा इलाके का है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर तीनों शव कब्जे में लिए हैं.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक मूल रूप से बिहार के रहने वाले रवि कुमार अपनी पत्नी सौम्या और दो बच्चों के साथ यहां मार्टिन पूरवा में किराए का घर लेकर रहते थे. वह यहां जिमखाना क्लब में काम करते हैं. शुक्रवार को वह काम पर गए थे. इधर, कुछ ऐसा हुआ कि उनकी पत्नी सौम्या ने अपने डेढ़ साल और तीन साल के बच्चों को फांसी पर लटका दिया और खुद भी तीसरा फंदा लगाकर उसपर झूल गई.

इनके कमरे से काफी देर तक कोई हलचल नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ और झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए. पड़ोसियों ने ही मामले की जानकारी रवि और पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे रवि देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है और कमरे में उसकी पत्नी और बच्चे फांसी पर झूल रहे हैं. यह देख कर उसने होश खो दिया और खुद भी सुसाइड का प्रयास किया. हालांकि उसे पड़ोसियों ने बचा लिया. इतने में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने ही दरवाजा तोड़ कर तीनों शवों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देखने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस घटनाक्रम में पति रवि व अन्य पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक इस घटना को सुसाइड के साथ ही हत्या के एंगल से भी देखा जा रहा है.

चूंकि मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, इसलिए मामले की गुत्थी उलझती दिखाई दे रही है. उधर, पड़ोसियों ने बताया कि रवि की तनख्वाह कम थी और थोड़ा कंजूस भी था. इसकी वजह से आए दिन दंपत्ति में मनमुटाव और झगड़े होते रहते थे. पड़ोसियों ने आशंका जताई कि इस तिहरे सुसाइड केस की वजह रवि की कंजूसी भी हो सकती है. पड़ोसियों ने इस संबंध में पुलिस में बयान भी दिया है.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

'मणिपुर पर बोलने से हमें रोका, हाथ बांध दिए गए, भाजपा की सहयोगी MNF का बड़ा खुलासा - राहुल पर जताया भरोसा

'Our hands were tied, we were stopped from speaking on Manipur issue', BJP ally NPF
'Our hands were tied, we were stopped from speaking on Manipur issue', BJP ally NPF

You May Like

error: Content is protected !!