लुधियाना: ATM कैश कंपनी में 7 करोड़ की लूट, हथियार लेकर घुसे थे 10 लुटेरे

MediaIndiaLive

Loot of crores in film style in Ludhiana, 10 robbers looted 7 crores by entering the office of ATM cash company

Loot of crores in film style in Ludhiana, 10 robbers looted 7 crores by entering the office of ATM cash company
Loot of crores in film style in Ludhiana, 10 robbers looted 7 crores by entering the office of ATM cash company

वारदात देर रात करीब डेढ़ बजे की है। सुबह सात बजे पुलिस को जानकारी मिली है। जांच के दौरान पुलिस को मुल्लांपुर में गांव पंडोरी में एक कैश वैन मिल गई है। पुलिस के अनुसार उसमें दो हथियार भी मिले हैं।

Loot of crores in film style in Ludhiana, 10 robbers looted 7 crores by entering the office of ATM cash company

पंजाब के औद्योगिक शहर लुधियाना में शनिवार को कम से कम 10 सशस्त्र लोगों द्वारा एक निजी फर्म के कार्यालय से सात करोड़ रुपये की भारी नकदी लूट ली गई। आपको बता दें, लुधियाना के राजगुरु नगर में एटीएम में कैश जमा करवाने वाली कंपनी सीएमएस से करीब सात करोड़ रुपये की ये लूट हो गई है। लुटेरे कंपनी की ही वैन में कैश लेकर भाग गए।

वारदात देर रात करीब डेढ़ बजे की है। सुबह सात बजे पुलिस को जानकारी मिली है। जांच के दौरान पुलिस को मुल्लांपुर में गांव पंडोरी में एक कैश वैन मिल गई है। पुलिस के अनुसार उसमें दो हथियार भी मिले हैं।

पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मीडिया को बताया कि राजगुरु नगर के पास स्थित कैश मैनेजमेंट फर्म ‘सीएमएस कंपनी’ के दफ्तर में लूटपाट हुई है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर कंपनी के 15 कैश वैन वहां तैनात रहते हैं। पुलिस ने बदमाशों द्वारा लूटा गया एक कैश वैन भी बरामद कर लिया है। लूट की घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को नष्ट करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।

खबरों की मानें तो देर रात करीब डेढ़ बजे दस लोग कंपनी परिसर में घुसे। इनमें से दो लोग पीछे के रास्ते से कंपनी दफ्तर में घुसे और दरवाजा खोल दिया। इसके बाद बाकी आरोपी अंदर आए और वहां तैनात दो गार्ड और तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया। इसके बाद नकदी लूटी और फरार हो गए। कंपनी दफ्तर में बनी चेस्ट में कैश रखा जाता है। इसके बाहर बक्से में शुक्रवार की कलेक्शन रखी थी जो करीब सात करोड़ रुपये थी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हादसा | दिल्ली: द्वारका अपॉर्टमेंट में लगी आग, झुलसकर बुजुर्ग की मौत

85-year-old man dies in fire at flat in Delhi's Dwarka
85-year-old man dies in fire at flat in Delhi's Dwarka

You May Like

error: Content is protected !!