मोबाइल गेमिंग ऐप के मास्टरमाइंड के खातों से 32 करोड़ और जब्त, ED के बाद अब कोलकाता पुलिस की कार्यवाही

MediaIndiaLive 2

Kolkata police Seizes Rs 32 Crore In Mobile Gaming App Fraud After ED

मोबाइल गेमिंग ऐप के मास्टरमाइंड के खातों से 32 करोड़ और जब्त, ED के बाद अब कोलकाता पुलिस की कार्यवाही

Kolkata police Seizes Rs 32 Crore In Mobile Gaming App Fraud After ED

कोलकाता पुलिस ने मोबाइल गेमिंग एप मामले में आमिर खान के कुल 1600 बैंक खातों से 32 करोड़ रुपये और जब्त किए हैं. आरोपी से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस ने इन बैंक खातों का पता लगाया

इससे पहले इन्हीं खातों से 20 करोड़ रुपये जब्त किए जा चुके हैं. अब तक आरोपी से करीब 70 करोड़ रुपये मिल चुके हैं.

गार्डेनरिच ऑनलाइन गेमिंग एप धोखाधड़ी मामले में मुख्य आरोपी आमिर खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस ने उसके करीब 1600 बैंक खातों का भी पता लगाया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन खातों से 32 करोड़ रुपये और फ्रीज किए गए हैं. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने इन खातों से 20 करोड़ रुपये जब्त किए थे. पुलिस सूत्र के मुताबिक, इन खातों में विदेशों से पैसे जमा किए गए थे.

100 करोड़ रुपये बिटकॉइन में बदले

आमिर खान से पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग को पता चला कि उसने करीब 100 करोड़ रुपये बिटकॉइन में बदले थे. कथित तौर पर आमिर और उसके सहयोगियों ने कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश समेत मध्य पूर्व के देशों के लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की.

ईडी ने बरामद किए थे 17 करोड़ नकद

बीते 10 सितंबर को ईडी ने कोलकाता के गार्डेनरिच इलाके के रहने वाले कारोबारी आमिर खान के घर पर छापेमारी की थी. ईडी ने आमिर खान के घर से 17.32 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. तब से मुख्य आरोपी आमिर खान फरार था. कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने गाजियाबाद से पकड़ा था. आमिर और अन्य के खिलाफ पिछले साल फरवरी में पार्क स्ट्रीट थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोपी ‘ई-नगेट’ नाम के मोबाइल गेमिंग एप का इस्तेमाल कर ठगी करता था.

क्रिप्टो करेंसी में रखे थे रुपये

शुरुआत में पार्कस्ट्रीट पुलिस थाने ने मामले की ठीक से जांच नहीं की. जब ईडी ने आरोपी के घर से 17 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद किए तो कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने इस मामले में जांच तेज की. पुलिस पूछताछ में आमिर ने बताया कि बरामद हुए 17 करोड़ रुपये उसने क्रिप्टो करेंसी में रखे थे. उन्हें निकालकर उसने ट्रांसपोर्ट बिजनेस में पैसा लगाने की योजना बनाई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन पर 147 बैंक खातों में 50 करोड़ रुपये के लेन-देन का आरोप है

2 thoughts on “मोबाइल गेमिंग ऐप के मास्टरमाइंड के खातों से 32 करोड़ और जब्त, ED के बाद अब कोलकाता पुलिस की कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतार प्रदेश में बारिश के बाद बाढ़ का कहर, 18 जिलों के 1370 गांव चपेट में, कई जगहों पर नदियां उफान पर

Flood havoc after rain in UP, in 1370 villages in 18 districts, rivers in spate at many places

You May Like

error: Content is protected !!