कर्नाटक में कांड, बेटे ने पिता की हत्या कर शव के 32 टुकड़े कर बोरवेल में डाला

MediaIndiaLive 3

Karnataka | Son kills father, cuts body into 32 parts before dumping it in borewell

Karnataka | Son kills father, cuts body into 32 parts before dumping it in borewell
Karnataka | Son kills father, cuts body into 32 parts before dumping it in borewell

कर्नाटक में कांड, बेटे ने पिता की हत्या कर शव के 32 टुकड़े कर बोरवेल में डाला

Karnataka | Son kills father, cuts body into 32 parts before dumping it in borewell

बेंगलुरु: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद कर्नाटक से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जी दरअसल राज्य के बागलकोट में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने पिता की हत्या कर शरीर के 32 टुकड़े कर दिए। जी हाँ, सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है। जी हाँ और 32 टुकड़े करने के बाद उसने टुकड़ों को एक खुले बोरवेल में फेंक दिया। इस मामले के बारे में पता लगने के बाद पुलिस ने अर्थ मूवर्स की मदद से शरीर के अंगों को बरामद किया। जी हाँ और इस मामले में आरोपी की पहचान विठला कुलाली के रूप में हुई है। उसको गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

आप सभी को बता दें कि इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, घटना छह दिसंबर की बताई जा रही है। जी हाँ और आरोपी की उम्र 20 साल के करीब है। वहीं उसने गुस्से में अपने पिता 53 वर्षीय परशुराम कुलाली की लोहे की रॉड से कथित तौर पर हत्या कर दी। परशुराम आए दिन शराब के नशे में गालीगलौज करता था। वहीं दूसरी तरफ उसकी पत्नी और बड़ा बेटा अलग रहते हैं।

इस मामले में यह बताया जा रहा है कि बीते हफ्ते मंगलवार को भी पिता जब शराब के नशे में उसे अनाप-शनाप कहने लगा तो आरोपी गुस्से में आ गया और एक लोहे की छड़ से उसने अपने पिता की हत्या कर दी। सामने आने वाली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के बाद आरोपी ने पिता के शव को 32 टुकड़ों में काट दिया। जी हाँ और इसके बाद उसने शव के टुकड़ों को बागलकोट जिले के एक शहर मुधोल के बाहरी इलाके में मंटूर बाईपास के पास स्थित अपने खेत के एक खुले बोरवेल में डाल दिया।

3 thoughts on “कर्नाटक में कांड, बेटे ने पिता की हत्या कर शव के 32 टुकड़े कर बोरवेल में डाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पटना की घटना, बेहोशी की दवा खिलाकर पड़ौसी ने नाबालिग छात्रा से बलात्कार

A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this
A young man living in the neighborhood molested a minor girl by giving her medicine for unconsciousness, the incident happened in this area of Patna.

You May Like

error: Content is protected !!