मुझे धमकी पत्र मिला है और मैं जानता हूं कि किसने भेजा: BJP प्रचारक अभिनेता किच्चा सुदीप
Kannada Star Kiccha Sudeep Confirms Threat Letter Amid BJP Entry
actor claims he will campaign for BJP but not contest
कन्नड़ के लोकप्रिय अभिनेता किच्चा सुदीप अपनी फिल्मों के अलावा बेबाक अंदाज की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं।
हालांकि, इन दिनों वह राजनीति में प्रवेश करने और भाजपा में शामिल होने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस बीच सुदीप को एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके चलते पुलिस ने IPC की धारा 120B, 506 और 504 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
निजी वीडियो को जारी करने की मिली धमकी
दरअसल, सुदीप के मैनेजर जैक मंजू को सोशल मीडिया पर किच्चा के निजी वीडियो को जारी करने का धमकी भरा पत्र मिला है।
केस दर्ज होने के बाद अब पुत्तनहल्ली पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है जिसने सुदीप को 2 पत्र भेजे और उनके निजी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी दी।