घटना गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के सखुआपानी गांव की है। थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि रमेश असुर सखुआ पानी स्थित बॉक्साइट की माइंस में काम करता है। गुरुवार दोपहर वह नशे में धुत्त घर पहुंचा तो खाना नहीं बनने से नाराज होकर पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
Jharkhand | Killed his wife by slitting her throat with a blade, cut her private part too, then sat beside the dead body and sang sad songs
झारखंड के गुमला में शराब के नशे में धुत्त एक सनकी व्यक्ति ने दोपहर का भोजन वक्त पर नहीं बना तो अपनी पत्नी को ऐसी निर्ममता के साथ मौत के घाट उतारा कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। उसने शेविंग करने वाले ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला और फिर शरीर के नाजुक अंगों को भी ब्लेड से काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद, वह उसके शव के पास बैठकर दर्द भरा गाना गाने लगा।
वारदात झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के सखुआपानी गांव की है। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि रमेश असुर सखुआ पानी स्थित बॉक्साइट की माइंस में काम करता है। गुरुवार दोपहर वह घर पहुंचा तो खाना नहीं बना था। यह देखकर वह भड़क गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि उसकी पत्नी एतवरिया घर में नहीं थी। रमेश पहले से नशे में धुत था। खाना नहीं मिलने से वह गुस्से से भड़क उठा। उसकी पत्नी भी नशे में थी और वह गांव में ही घूमने गई थी। इसके बाद वह पत्नी को ढूंढकर लाया। इस दौरान दोनों में खाना न बनाने को लेकर विवाद हुआ और रमेश ने ब्लेड से पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। उसने पत्नी के शरीर के गुप्त हिस्सों को भी काट दिया।
इसके बाद वह उसके शव के पास बैठकर फूल और कांटे का गम से भरा गाना गाने लगा। घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के तीन बच्चे हैं, जो बाहर रह कर पढ़ाई करते हैं।