झारखंड: धनबाद में कोयले की अवैध खनन के दौरान खदान की छत धंसी, 4 की मौत, कई घायल

MediaIndiaLive

Jharkhand: Big accident during illegal coal mining in Dhanbad, 4 people died due to mine roof collapse, many injured

Jharkhand | Big accident during illegal coal mining in Dhanbad, 4 people died due to mine roof collapse, many injured
Jharkhand | Dhanbad, 4 people died due to mine roof collapse

#हादसा | प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनमें से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक चारों युवक तेतुलमारी शक्ति चौक के आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Jharkhand | Big accident during illegal coal mining in Dhanbad, 4 people died due to mine roof collapse, many injured

झारखंड के धनबाद के तेतुलमारी थाना इलाके कोयले की अवैध माइनिंग के दौरान खदान की छत धंसने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गए। घटना वेस्ट मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउट सोसिर्ंग कंपनी की उत्खनन परियोजना के इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। यहां सुरंगनुमा खदान से कोयला निकालने के लिए हर रोज की तरह दो दर्जन से ज्यादा लोग घुसे थे। इस दौरान खदान की छत धंस गई, जिसके नीचे करीब एक दर्जन लोग आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनमें से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक चारों युवक तेतुलमारी शक्ति चौक के आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि उनकी लाशें ग्रामीण निकालकर ले गए हैं। इधर पुलिस और इलाके में कोयला खनन का काम करने वाली कंपनी बीसीसीएल के अधिकारी इस घटना पर चुप हैं।

यह मामला गुरुवार को झारखंड विधानसभा में भी उठा। विधायक ढुल्लू महतो ने कम से कम 10 लोगों की मौत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे धनबाद में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। वह तस्वीरें भी दिखा सकते हैं, जहां हादसा हुआ है वह जगह बीसीसीएल मुख्यालय के करीब है। वहीं, टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा महतो ने भी सरकार से मांग की कि सभी मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपए और घायलों को पांच लाख रूपए का मुआवजा बीसीसीएल से दिलाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहीद दिवस: भगतसिंह, राजगुरु और सुखदेव आज़ादी के वो परवाने जो हंसते-हंसते वतन पर हुए कुर्बान

Shaheed Diwas | Nation remembers Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on death anniversary
Shaheed Diwas | Nation remembers Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on death anniversary

You May Like

error: Content is protected !!