इस हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई।
Jharkhand | 6 dead, 2 critical after car hits divider in Jamshedpur
झारखंड के जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस साइन मंदिर के पास एक कार पहले पोल से और फिर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। तीन लोग कार में बुरी तरह फंसे थे. जिसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल दो लोगों का इलाज चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर है।