#हादसा | धनबाद के हाजरा क्लिनिक में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी.
Jharkhand | 2 Doctors Among 5 Killed In Dhanbad Nursing Home Fire
झारखंड के धनबाद स्थित एक क्लीनिक में भीषण आग लग गई. इस हादसे में क्लीनिक में तैनात डॉक्टर दंपति समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा धनबाद शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत टेलिफोन एक्सचेंज रोड के हाजरा क्लिनिक एंड हॉस्पिटल की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने दमकल की पांच गाड़ियों की मदद से आग को काबू कर लिया है. यह घटना शुक्रवार शनिवार की रात करीब 2:00 बजे की है.
जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त डॉक्टर विकास हाजरा सहित अस्पताल स्टॉफ के अन्य लोग अपने-अपने कमरों में सोए थे. संभवत: इसी दौरान अस्पताल में लगी बिजली की वायरिंग में शार्ट सर्किट हो गई. इससे पूरी इमारत में धुआं भर गया. इससे सभी लोगों का दम घुट गया. घटना के वक्त क्लीनिक में 25 से अधिक मरीज भी भर्ती थे. जैसे ही अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी मिली, आनन फानन में सभी मरीजों को निकालकर दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया. इससे उनकी जान बच गई. पुलिस के मुताबिक इस घटना में डॉ. विकास हजरा के भांजे की भी मौत हुई है. वह दो दिन पहले ही कोलकाता से अपने मामा के पास धनबाद आया था.