उप्र: दरोगा के बेटे कार मांगकर ले गया, तीन को रौंदा, 1 की मौत, मालिक पर केस दर्ज

admin

Inspector’s son borrow car, crushed three, one died, case registered against Car owner

Inspector's son borrow car, crushed three, one died, case registered against Car owner
Inspector’s son borrow car, crushed three, one died, case registered against Car owner

कार मालिक का कहना है कि पुलिस ने दरोगा के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए लिखा है कि दीपक कुमार ने थाने में शिकायत दी है।

Inspector’s son borrow car, crushed three, one died, case registered against Car owner

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन, बताया जा रहा है कि कार को एक दरोगा का लड़का मांगकर ले गया था।

कार मालिक का कहना है कि पुलिस ने दरोगा के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए लिखा है कि दीपक कुमार ने थाने में शिकायत दी है। शिकायत के मुताबिक दीपक कुमार का भाई जितेंद्र कुमार 26 जनवरी को अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आइटीबीपी कैंप के सामने गया था। जितेंद्र कुमार के साथ निशांत कुमार और उपेंद्र भी थे।

जब वह आइटीबीपी कैंप के सामने मूंगफली लेने गए तो वहां पर एक ब्रेजा गाड़ी आई। एफआईआर के अनुसार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके भाई को टक्कर मार दी। इस घटना में उनका भाई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, वहां पर डॉक्टरों ने उनके भाई जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया।

एफआईआर में लिखा है कि ब्रेजा गाड़ी को मूल रूप से लखनावली गांव का रहने वाला भोला पुत्र प्रेम फौजी चला रहा था। इसके अलावा गाड़ी में नितिन शर्मा और एक अज्ञात बैठा हुआ था।

एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भोला और उसके साथियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी।

इस सड़क हादसे में बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार को एक दरोगा का बेटा मांगकर ले गया था। दरोगा के बेटे ने लापरवाही से कार चलाते हुए तीन लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक की मौत हो गई। इस मामले में भोला के परिजनों ने उच्च पुलिस अफसरों ने इंसाफ की गुहार लगाई।

मामले में सूरजपुर थाना प्रभारी पुष्पराज का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी इस मामले में विवेचना की जा रही है। अगर विवेचना में दरोगा के बेटे का नाम शामिल होता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दीपिका के सेल्फ केयर ब्रांड के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन मामले में दिल्ली HC का 'लोटस' पर अंतरिम रोक से इनकार

Delhi High Court Refuses Interim Injunction To 'Lotus' In Trademark Infringement Suit Against Deepika
Delhi High Court Refuses Interim Injunction To 'Lotus' In Trademark Infringement Suit Against Deepika

You May Like

error: Content is protected !!