तिहाड़ की मंडोली जेल में गैंगस्टर सलमान त्यागी ने की आत्महत्या, कई गंभीर मामलों में था बंद

admin

In Delhi’s Mandoli jail, a gangster Salman Tyagi died allegedly by suicide by hanging himself.

In Delhi's Mandoli jail, a gangster Salman Tyagi died allegedly by suicide by hanging himself.
In Delhi’s Mandoli jail, a gangster Salman Tyagi died allegedly by suicide by hanging himself.

दिल्ली की तिहाड़ जेल की मंडोली जेल नंबर 15 में बंद कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने आत्महत्या कर ली है।

In Delhi’s Mandoli jail, a gangster Salman Tyagi died allegedly by suicide by hanging himself.

दिल्ली में तिहाड़ के मंडोली जेल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां जेल नंबर 15 में कुख्यात गैंगस्टर सलमान त्यागी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन को त्यागी का शव एक चादर से लटका हुआ मिला.

सलमान त्यागी मकोका मामले में दोषी करार दिया जा चुका था. उस पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे. घटना के बाद जेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है.

कोर्ट ने हाल ही में किया था बरी

सलमान त्यागी पर तिहाड़ जेल के डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट पर हमला करने का आरोप था. हालांकि दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उसे हाल ही में इस केस से बरी कर दिया था. अदालत ने अपने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को संदेह से परे साबित करने में नाकाम रहा.

यह मामला वर्ष 2021 का है, जब हरि नगर थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. आरोप था कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के दौरान वीसी रूम में पेशी के समय आरोपी ने डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट से मारपीट और हाथापाई की थी.

मामले की सुनवाई के दौरान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) भारती गर्ग ने सबूतों और दलीलों पर विचार करने के बाद सलमान त्यागी को बरी कर दिया. अदालत ने अपने आदेश में यह भी कहा कि एफआईआर समय पर दर्ज नहीं की गई और शिकायत दर्ज करने से पहले शिकायतकर्ता के पास पर्याप्त समय था कि वह रिपोर्ट को गढ़कर और तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करे. इस तरह अदालत ने अभियोजन की कहानी को अविश्वसनीय मानते हुए सलमान त्यागी को आरोपों से मुक्त कर दिया था.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली में तेज़ रफ़्तार थार ने ली एक और जान, खड़े बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

Man, 40, killed on spot as SUV rams bike from behind in Delhi, driver flees
Man, 40, killed on spot as SUV rams bike from behind in Delhi, driver flees

You May Like

error: Content is protected !!