उप्र: हमीरपुर में फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट, मौलाना गिरफ्तार, दो अन्य पर केस दर्ज

admin

Imam arrested, another two person booked for alleged pro-Palestine social media posts

Imam arrested, another two person booked for alleged pro-Palestine social media posts
Imam arrested, another two person booked for alleged pro-Palestine social media posts

हमीरपुर में एक मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि इनके पोस्ट से इलाके में शांतिभंग की संभावना बन गई थी. लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Imam arrested, another two person booked for alleged pro-Palestine social media posts

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक मौलाना ने फिलिस्तीन के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया. वीडियो वायरल होते ही मौलाना समेत दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. इस मामले में आरोप लग रहा है कि मौलाना को मस्जिद से गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस इससे इनकार कर रही है.

दरअसल, मौदहा कस्बे के दो युवकों पर इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन के समर्थन में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि युवकों की इस हरकत से कस्बे की शांति को खतरा पैदा हो गया था.

कोतवाली में तैनात दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मोहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा. आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट की गई.

12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस पर भी इसी प्रकार के मैसेज का प्रचार-प्रसार किया गया. साथ ही आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया. इसकी वजह से कस्बे का धार्मिक-सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की गई. दूसरे पक्ष के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है और शांतिभंग होने की संभावना बन गई.

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्‍ली-एनसीआर में फिर लगे भूकंप के झटके, फरीदाबाद में था केंद्र

An earthquake with a mag. of 3.1 hit Faridabad, Haryana
Earthquakes hit Manipur, no damage reported yet

You May Like

error: Content is protected !!