मणिपुर: गुस्साई भीड़ ने महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले मुख्य आरोपी घर का फूंका

MediaIndiaLive

House of man who paraded Manipur women naked set on fire

House of man who paraded Manipur women naked set on fire
House of man who paraded Manipur women naked set on fire

मुख्य आरोपी के घर को उसी के गांव वालों ने आग के हवाले कर दिया है। मणिपुर के जिस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद देशभर में इसके प्रति गुस्सा था।


House of man who paraded Manipur women naked set on fire

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में 4 मई को भीड़ द्वारा दो युवतियों को कैमरे के सामने नग्न घुमाने के चौंकाने वाले मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर मुख्य आरोपी के घर को उसी के गांव वालों ने आग के हवाले कर दिया है। मणिपुर के जिस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद देशभर में इसके प्रति गुस्सा था।

वायरल वीडियो में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरेआम उनके साथ दरिंदगी किया जा रहा है। इस घटना में पुलिस ने 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से मुख्य आरोपी हुउरेम हेरोदास भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। जब हेरोदास के घर के आस-पड़ोस में रहने वालों को इसकी सूचना मिली तो वो उसके घर को जलाने के लिए पहुंच गए।

वहीं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा था कि अपराधियों को अधिकतम सजा दी जाएगी मुख्यमंत्री, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है और इस समय वह विवरण का खुलासा नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने मीडिया से कहा था, “यह महिलाओं और मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है। हम आरोपियों को उच्चतम सजा और यदि संभव हो तो मृत्युदंड देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। हम महिलाओं, माताओं, बहनों और बुजुर्गों का सम्मान करते हैं और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे।”

सिंह ने कहा था कि बुधवार को वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद पुलिस ने दोषियों को पकड़ने के लिए जांच और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Follow Us on… Dailyhunt kootwitter fb GOOGLE NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंडः पौड़ी के रौली गांव में बादल फटने से पुल की दीवार और पिलर क्षतिग्रस्त, कई मवेशी मरे

Uttarakhand: Heavy damage due to cloudburst in Pauri, bridge wall and pillar damaged, many cattle killed
Uttarakhand | Pauri's Roli villagers angry, help did not reach even after 5 days of cloudburst

You May Like

error: Content is protected !!