होटल संचालन की इस बदसलूकी के खिलाफ तेज प्रताप के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस को दी गई शिकायत में ये लिखा गया है कि अरकेडिया होटल से बिना उन्हें किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया।
Bihar minister Tej Pratap Yadav hotel misbehaved in Varanasi. Hotelier in Varanasi threw Tej Pratap’s belongings out in the middle of the night, Bihar minister wandering on the streets
बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ वाराणसी के होटल में बदसलूकी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना सिगरा के एक होटल की है। जहां विवाद के बाद तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों के सामान को होटल से बाहर कर दिया गया। इस मामले की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।
खबरों के मुताबिक, होटल संचालन की इस बदसलूकी के खिलाफ तेज प्रताप के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की है। पुलिस को दी गई शिकायत में ये लिखा गया है कि अरकेडिया होटल से बिना उन्हें किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया। इसके अलावा वो तेज प्रताप यादव के कमरे में भी गए और उनका सामान भी निकाला। जिससे तेज प्रताप यादव काफी नाराज हुए।
बता दें कि तेज प्रताप यादव निजी दौरे पर वाराणसी आए हुए थे और रात में घूमने के लिए अस्सी घाट गए थे, लेकिन जब वो वापस होटल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधक से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा ये भी चेक कराया जा रहा है कि उनकी बुकिंग कब तक की थी। इन सभी पहलुओं पर जांच हो रही है. बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।