#हादसा | सुबह भिवानी डिपो की एक बस सुबह 9:30 बजे जींद बस स्टैंड से निकली थी। बस जैसे ही बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
Horrific road accident in Haryana’s Jind, roadways bus and cruiser collided, 8 people died, many injured
हरियाणा के जींद में भिवानी रोड पर बड़ा हादसा हो गया। रोडवेज बस और क्रूजर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। मृतकों के शवों को और घायलों को जींद के समान्य अस्पताल लाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह भिवानी डिपो की एक बस सुबह 9:30 बजे जींद बस स्टैंड से निकली थी। बस जैसे ही बीबीपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए। कई लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई।